भोपाल। राजधानी से एक हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां 15 अक्टूबर को लापता हुई ब्यूटीशियन नैना उर्फ शिखा (24) का शव बुदनी के जंगल में मिला था। मामले का खुलासा होने के बाद भाजपा नेता और नैना के पति गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी रजत कैथल ने नैना से एक साल पहले शादी की थी। बताया जा रहा है कि वो गुरुनानक मंडल भाजपा के युवा मोर्चा का नेता है। उसने पत्नी नैना को धार्मिक स्थल घुमाने के बहाने सीहोर जिले के बुदनी में ले गया। बुदनी के जंगल में उसने नैना की हत्या कर दी थी। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर क्यों उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस में मामले जल्द ही और खुलासा कर सकती है।