भोपाल। प्रदेश की भाजपा सरकार के 23 मार्च को तीन साल पूरे हो रहे हैं। इसको भाजपा उत्सव के रूप में मनाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि 23 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रदेश में सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 24 और 25 मार्च को लाडली बहना योजना का पंजीयन होगा।
26 मार्च को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के उपरांत प्रत्येक बूथ पर लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों का स्वागत सम्मान किया जाएगा तथा सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को कार्यकर्ता धन्यवाद देंगे। 28 मार्च को युवा मोर्चा प्रत्येक मंडल में बाइक रैली आयोजित कर सरकार के तीन साल पूरे हो जाने का जश्न मनाएगा।
31 मार्च को महिला मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर सरकार के कार्यों की चर्चा की जाएगी। 1 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा सेवा बस्तियों में संपर्क और चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा। 11 अप्रैल को महात्मा फुले जयंती और 14 मार्च को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करके सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देंगे।
CM Helpline निराकरण में जबलपुर फिर बना नंबर 1, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर को पछाड़ा
चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर यात्रियों को राहत
भोपाल। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मैहर में आयोजित होने वाले मां शारदा नवरात्रि मेला को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 22 मार्च से 5 अप्रैल तक 7 जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर पांच मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है। इन सात ट्रेनों के मैहर स्टेशन पर रूकने से यात्रियों को सुविधा होगी।
यह हैं ट्रेने –
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 पुरातची थैलीवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-छपरा-पुरातची थैलीवर डा.एम.जी रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल) एक्सप्रेस, 19051/19052 बलसाड़-मुजफ् फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस, 15945/15946 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-डिब्रुगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस , 12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 5 मिनट रूकेंगी।