MP road accidents
MP road accidents

भोपाल। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।बीते एक वर्ष में सड़क हादसों में प्रदेश में 13,427 लोगों की जान चली गई है। बीते पांच वर्षों में वर्ष 2022 में सबसे अधिक सड़क हादसे हुए हैं। बीते वर्ष की अपेक्षा 2022 में 11 प्रतिशत तक सड़क हादसे बढ़ गए हैं। यह आंकड़े पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान द्वारा तैयार किए गए हैं।

दुर्घटनाओं  में मृतकों की संख्या-

हाल ही में तैयार पुलिस मुख्यालय की पीटीआरआई विंग द्वारा सड़क हादसों की रिपोर्ट में सामने आया है कि 2022 में 54 हजार 432 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 13427 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या 2022 में 2021 की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक रही। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है।

भाई के दोस्त ने शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

प्रदेश में 395 ब्लैक स्पाट-

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने पिछले सप्ताह बैठक लेकर प्रदेश में चिन्हित ब्लैक स्पाट्स को खत्म करने और नए की पहचान करने को कहा था, जिससे प्रदेश में सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। प्रदेश में अभी 395 ब्लैक स्पाट हैं। ज्यादा हादसे होने की वजह से इन्हें चिह्नित किया गया है। इनमें सड़क निर्माण की खामियां, अंधेरा, सड़कों में गड्ढे आदि शामिल हैं। संबंधित विभागों के साथ मिलकर ब्लैक स्पाट्स को दूर किया जाता है।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।