Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में एक मार्च को प्रस्तुत किए गए 2023-24 के बजट को आम जनता को समझाने के लिए बजट ग्रामसभाओं का आयोजन प्रदेश के सभी पंचायतों में किया जाएगा। बजट ग्रामसभा में बजट के एक्सपर्ट और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी आम जनता को बजट को बारीकी से समझाने के साथ आम जनता के लिए किन-किन मदों में कितनी राशि का प्रावधान किया गया है, यह बताया जाएगा।

यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 और बजट 2023-24 पर आयोजित परिचर्चा और जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 से 2002-03 तक जब कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रदेश में आर्थिक विकास दर कभी कभी एक प्रतिशत तो कभी माइनस में चल रही थी।

27 साल बाद शिवपुरी में फिर गूंजेगी बाघों की दहाड़

मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा है-

लोग बीमारू राज्य कहते थे, लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, हमने विकासशील राज्य बनाया और आज मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा है। प्रदेश में बहुत प्रगति की है, लेकिन अभी मैं संतुष्ट नहीं हूं, अभी प्रदेश को और बहुत आगे लेकर जाना है।