भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से प्रारंभ होगा। इसकी शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। 27 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में शिवराज सरकार द्वारा वर्ष 2023 -24 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। हालांकि, शनिवार-रविवार और होली की छुट्टी भी रहेगी। सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव है।

सदन की कुल 13 बैठकें होंगी

राज्यपाल का अनुमोदन मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने आज सोमवार को बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी। 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। बजट के अलावा राजस्व नगरीय विकास एवं आवास सहित अन्य विभागों द्वारा संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल महोदय के अभिभाषण से होगी। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2023 – 24 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

यदि आप भी ले रहे हैं दो जगह से वेतन तो हो सकती है यह बड़ी कार्यवाही

15वीं विधानसभा का यह चतुर्दश सत्र होगा

इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम – 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 21 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह चतुर्दश सत्र होगा।

अधिसूचना जारी….

Budget session of MP Assembly

Budget session of MP Assembly-2