जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित सदर निवासी कांग्रेस नेता समीर दीक्षित के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपए नगद व लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली। चोरी की वारदात का उस वक्त पता चला है जब समीर दीक्षित अपने घर पहुंचे. देखा कि दरवाजा का ताला टूटा पड़ा है, अंदर रखा सारा सामान बिखरा है। आलमारी के लॉकर में रखे नगद रुपए, पिस्टल सहित अन्य सामान गायब है। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने डॉग स्क्वाड की मदद से जांच कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

हैदरबाद गए थे

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सदर निवासी समीर दीक्षित अपनी मां की आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए 5 मार्च को हेदराबाद गए थे। इस दौरान दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे चोरों ने आलमारी के लॉकर तोड़ते हुए करीब 50 हजार रुपए नगद व लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली। बीते दिन समीर जब परिजनों सहित घर आए तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा है, अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी के लॉकर में रखे रुपए सहित अन्य सामान गायब है।

Bhopal: सूने मकान का ताला तोड़ चोरों ने घर में लगाई लाखों की चम्पत 

कांग्रेस नेता समीर दीक्षित के घर में चोरी की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, दीवार पर चोरों के पैरों के निशान मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे हैं। वहीं, समीर दीक्षित का कहना है कि घर से और क्या क्या चोरी गया है, पत्नी के आने के बाद पता चल सकेगा। हालांकि, पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की भी शुरु कर दी है, जिससे वारदात का जल्द खुलासा हो सके।