भोपाल। दिल का मामला अजीब है… दिल से दुनिया और दिल से ही दुनियादारी के हालात हैं। लेकिन तेजी से बदलते परिदृश्य में सबसे ज्यादा धोखेबाज दिल ही साबित हो रहा है। इस स्थिति को टाला जा सकता है, कुछ एहतियात रखने की बस जरूरत है। इसी जागरूकता को आम जनजीवन में प्रसारित करने राजधानी भोपाल में एक वॉकेथान का आयोजन किया जा रहा है। माधव बाग (शाहपुरा) द्वारा आयोजित इस आयोजन की मंशा स्वस्थ शहर, स्वस्थ समाज और स्वस्थ प्रदेश की है।

10 हजार से अधिक मरीजों ने जीटीटी टेस्ट पास किया

माधवबाग (शाहपुरा) को डॉ अलकाज चौहान ने बताया कि माधवबाग डायबिटीज के खिलाफ एक ऐसी जंग छेड़े हुए हैं, जिसमें एलोपैथिक दवाइयों के कुप्रभाव से लोगों को निजात दिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस कड़ी में अब तक 10 हजार से अधिक मरीजों ने जीटीटी टेस्ट पास किया है। जबकि एलोपैथिक दवाइयों की आवश्यकता 90 प्रतिशत से अधिक मरीजों में आई है। माधवबाग के संपर्क में आने वालों के एचबीए 1सी में 30.1 प्रतिशत की कमी के साथ उनके वजन में भी 4किलो तक की कमी हुई है।

शिवराज और सिंधिया ने माधव राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े टाइगर

7 अप्रैल को भोपाल में एक वॉकेथान का आयोजन

डॉ चौहान कहती हैं कि डायबिटीज की जंग जीतने के लक्ष्य के साथ 7 अप्रैल को राजधानी भोपाल में एक वॉकेथान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को पैदल चलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही इस प्रक्रिया से होने वाले फायदे भी गिनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि माधवबाग बीपी, एसपीओ2, बीएमआई, ईसीजी, ब्लड शुगर आदि की जांच रियायती दरों पर कर रहा है। इसके लिए मोबाइल नंबर 08269001507 पर मिस्ड कॉल देकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। डॉ. चौहान ने कहा कि वॉकेथान में शामिल होने वाले सहभागियों को माधवबाग की तरफ से वॉकेथान टी शर्ट, पानी की बोतल और सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।