Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे बड़े और सफल आयोजन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा के साथ विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री बीते महीनों में एसपी-कलेक्टर्स कांफ्रेंस में दिए गए टॉस्क के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेंगे।

मुख्यमंत्री कांफ्रेंस में अधिकारियों से वन-टू-वन करेंगे। बताया जाता है कि इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नहीं मुख्यमंत्री सीधे अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे। 31 जनवरी को प्रदेश भर के कलेक्टर्स और संभागायुक्त भोपाल आएंगे। वहीं एक फरवरी को प्रदेशभर के जिलो के पुलिस अधीक्षक और महानिरीक्षकों की बैठक होगी। कोरोना के बाद पहली बार फिजिकल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है।

लंबे समय बाद होने जा रही कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री तमाम योजनाओं की जिला और संभागवार समीक्षा करेंगे। अधिकारियों को बैठक का एजेंडा पहले ही भेज दिया गया है, और जिलों से जरूरी जानकारी बुलाई जा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, सभी अच्छी तैयारी के साथ बैठक में आएं।

मंत्री भी बैठक में रहेंगे मौजूद-

Think-20: अब प्रकृति के साथ प्रगति प्राथमिकता : मुख्यमंत्री

इस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव के साथ विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों के साथ तमाम मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे।बैठक में सरकार की मुख्य फोकस वाली योजनाएं खास तौर से चर्चा में रहेंगी, इनमें मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर के नियंत्रण के उपाए, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना कुपोषण पर नियंत्रण, पेसा एक्ट, कानून व्यवस्था की स्थिति, मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न के वितरण, आयुषमान योजना आदि की समीक्षा की जाएगी।

इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण, रोजगार मेला, जल जीवन मिशन, सीएम राइज स्कूल आदि चर्चा के एजेंडे में शामिल किए गए हैं। त्री बैठक में मौजूद रहेंगे।