हैदराबाद। आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं कि मॉल या किसी शोरूम में कपड़े ट्रायल करते समय ट्रॉयल रूम में कैमरा देखा गया है। ऐसी ही एक घटना हैदराबाद के मॉल में हो गई।

शॉपिंग मॉल के ट्रायल रूम में एक महिला के कपड़े बदलने का वीडियो बनाने के आरोप में दो युवक पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है ट्रॉयल रूम में ऊपर से आरोपी महिला का वीडियो बना रहे थे। महिला ने जैसे ही उन्हें ये सब करते देखा तो उसने शोर मचा दिया।

शोर-शराबा होने के बाद वहां काफी लोग इकट्‌ठा हो गए और आरोपी को धर दबोचा। आरोपियों का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। मॉल में ग्राहक बनकर आए दोनों आरोपी महिलाओं के लिए बने ट्रायल एरिया में दाखिल हुए और उसी के बगल वाले क्यूबिकल में मौजूद थे, जहां महिला कपड़े बदल रही थी।