Political News : मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पेगासस फोन में नहीं, कांग्रेस के DNA में है। शनिवार को मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पेगासस राहुल गांधी के दिमाग में है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। कांग्रेस का नया एजेंडा है कि विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करो। विदेशी धरती पर देश की आलोचना करना देश-विरोधी कदम है। कांग्रेस एवं राहुल गांधी को देश एवं देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस देश से साफ होती जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी जी लोगों के दिल में बसे हैं। देश की कीर्ति एवं प्रतिष्ठा दुनिया में चारों ओर बढ़ रही है। पूरी दुनिया के राष्ट्रप्रमुख कहते हैं, ‘मोदी जैसा कोई नहीं’।

MP का 53वां जिला बना मऊगंज, CM शिवराज ने किया ऐलान

कमल नाथ से पूछा सवाल

मुख्यमंत्री शिवराज ने विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष एवं पूर्व सीएम कमल नाथ से उनके मुख्‍यमंत्रित्‍व काल को लेकर आज एक और सवाल पूछा। सीएम शिवराज ने कहा कि कमल नाथ जी लाड़ली बहना योजना पर सवाल उठा रहे हैं। मैं आज बहुत जिम्‍मेदारी से कमल नाथ जी से पूछना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने 2021 में बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों के खाते में 1000 रुपये डालना आरम्भ किया था, जिससे परिवार में बच्‍चों का पोषण ठीक से कर सकें। 2018 में जब तक हमारी सरकार रही, हमने 1000 रुपया बहनों के खातों में डाला। आपकी सरकार आते ही इसे बंद कर दिया गया। आपने अत्यंत पिछड़ी जनजाति की बहनों के अकाउंट में 1000 डालना क्यों बंद किया?