Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। इसी के साथ उन्होने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति या पार्टी कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर होर्डिग्स न लगाए और किसी तरह की औपचारिकता न करें। उन्होने कहा कि ये महत्वपूर्ण दिन महत्वपूर्ण काम में ही लगना चाहिए और वो चाहते हैं कि वो इस दिन सरकार के जरूरी काम करें और जनता की सेवा करें।

5 मार्च को सीएम शिवराज का जन्मदिन होता है। जाहिर तौर पर इस दिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में काफी उत्साह रहता है। लेकिन जन्मदिन से पहले ही आज सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है, लेकिन यह महत्वपूर्ण दिन महत्वपूर्ण कामों में ही लगे, सरकार के काम में लगे, जनता की सेवा में लगे।

इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। मेरी आपसे अपील है कि मेरे जन्मदिन पर होर्डिंग न लगाएं और कोई औपचारिकता न करें, अगर आप मुझसे स्नेह करते हैं तो अपने घर या आसपास कहीं एक पौधा लगा दें या किसी जरूरतमंद भाई या बहन की छोटी सी मदद कर दें, मेरे लिए यही सबसे बड़ी शुभकामना होगी। आओ पौधे लगाएं, धरती को समृद्ध बनाएं।’

5 मार्च को शुरू करेंगे लाडली बहना योजना की शुरुआत-

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन 5 मार्च को है। सीएम शिवराज इस ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि जन्मदिन पर होर्डिंग नहीं लगाएं। सीएम शिवराज ने कहा कि इस बार वो अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। जन्मदिन के लिए कोई औपचारिकता नहीं करें। सीएम सीएम शिवराज सिंह चौहान का 5 मार्च को 64वां जन्मदिन है। वे अपने जन्म दिन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करेंगे।

धर्म की आधारशिला पर ही पूरी मानवता टिकी हुई है: राष्ट्रपति मुर्मु

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक 50 सेकंड का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो की थीम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हरी कलर की रखी गई है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने जन्मदिन के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को सबसे बड़ा तोहफा देंगे। राज्य में इसी दिन लाडली बहना योजना की शुरुआत होगी। ये सीएम शिवराज की सबसे महत्वकांक्षी योजना है।

शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है, लेकिन यह महत्वपूर्ण दिन महत्वपूर्ण कामों में ही लगाना अच्छी बात है। सीएम ने आगे कहा कि मैंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। मेरा यह दिन सरकार के काम में लगे, जनता की सेवा में लगे। यह मेरे लिए गौरव की बात होगी।
सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मेरे जन्मदिन पर होर्डिंग नहीं लगाएं और कोई औपचारिकता नहीं करें। अगर आप मुझसे स्नेह करते हैं तो अपने घर या आसपास कहीं एक पौधा लगा दें। किसी जरूरतमंद भाई या बहन की छोटी सी मदद कर दें, मेरे लिए यही सबसे बड़ी शुभकामना होगी।

लाड़ली बहना योजना का करेंगे शुभारंभ-

सीएम शिवराज 5 मार्च को अपने जन्म दिन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करेंगे। वे लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे। एक भव्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम के जरिये योजना का शुभारंभ होगा। आपको बता दें कि 1 मार्च को आए बजट में योजना के लिए ऐलान किया गया है, इसके तहत पात्र महिलाओं को एक हजार रुपये महीने देने का प्रावधान रखा गया है।