Indore News : इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। घटना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ऐलान किया कि प्रदेश के सभी कुएं-बावडिय़ों से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इसके लिए स्थानीय निकाय के अधिकारियों को आदेश दिए गए, जहां-जहां कुएं-बावडिय़ां चिन्हित किए गए हैं, वहां जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही जहां खुले बोरवेल हैं, उनके मालिकों पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। वहीं, इन्दौर के मामले में उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदार है, उनको बख्शा नहीं जाना जाएगा।

Apple हॉस्पिटल पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले Apple हॉस्पिटल पहुंचे यहाँ उन्हों घायलों का हाल चाल जाना। Apple हास्पिटल में CM शिवराज के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ समेत कई नेता उपस्थित थे। उन्होंने डॉक्टरों के साथ ही जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। यहाँ के बाद सीएम शिवराज और मंत्री घटना स्थल पर पहुंचे यहाँ सीएम और मंत्रियों को देख रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए।

जांच के आदेश दे दिए गए हैं मजिस्ट्रियल जांच होगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर कहा कि, प्रदेशभर के कुए बावरियों की लिस्ट बनेगी और खुले कुए बावरियों को ढका जायगा। CM शिवराज ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। बावड़ी से पानी खाली किया जा रहा है मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं मजिस्ट्रियल जांच होगी। जांच जिम्मेदारी तय करेगी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जो गुम हो गए हैं उन्हें ढूंढने की प्राथमिकता है। अस्पताल में इलाज चल रहा है सरकार निशुल्क इलाज कराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहत राशि भेजी है।