Congress Party
Congress Party

भोपाल। गत दिनों विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित करने को लेकर कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। गुुरुवार को विधानसभा में जीतू पटवारी के निलंबित होने के बाद शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित की जा चुकी है। अब 13 मार्च को सदन की कार्यवाही में फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के तेवर तीखे रह सकते हैं।

13 मार्च को विधानसभा का घेराव भी किया जा सकता है-

वहीं विधायक के निलंबन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तानाशाही बताते हुए भाजपा पर हमलावर हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस पार्टी 13-14 को प्रदेशभर में भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना चाह रही है, इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो 13 मार्च को विधानसभा का घेराव भी किया जा सकता है।

MP Board Exam : स्टूडेंट के हाथों में आने से पहले व्हाट्सएप पर पहुंचा पेपर

कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर से अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 13 मार्च को समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल आने को कहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 13 मार्च को कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव कर सकती है। हालांकि घेराव नहीं होने की स्थिति में पार्टी धरना और आंदोलन कर सकती है।