भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में विकास यात्रा वार्ड 36 और 77 पहुंची। यहां सारंग ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए, क्षेत्रवासियों को विकास की नई सौगात दीं। कार्यक्रम की शुरूआत वार्ड 36 स्थित साईं मंदिर, 80 फीट रोड से हुई। हिनोतिया में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सारंग ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ प्रमाण पत्र प्रदान किया है। वहीं वार्ड 77 में मंत्री सारंग ने बुजुर्ग दंपत्तियों का सम्मान किया। इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, एसडीएम मनोज वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, विद्युत विभाग, नगर निगम अमला भी उपस्थित रहा।
वार्ड 77 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
वार्ड 77 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में व मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा नरेला में कराये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री सारंग ने भाजपा का अंगवस्त्र प्रदान कर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास करती है। कोरोना संक्रमण काल के बाद से सभी को शासन द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि कोई भी परिवार भूखे न रह सके। वहीं, मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निरंतर जनकल्याणकारी योजनाएँ राज्य शासन द्वारा संचालित की जा रही है। इसी का परिणाम है कि भाजपा सरकार को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
मंत्री सारंग ने किया बुजुर्गों का सम्मान
वार्ड 77 में विकास यात्रा की शुरूआत के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सारंग ने मंच पर क्षेत्र के वृद्धजनों को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया। सभी को संबोधित करते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन प्राप्त होता है। नरेला विधानसभा को मैंने सदैव अपना परिवार माना है और नरेला परिवार का प्रत्येक वृद्धजन मेरे माता-पिता के समान है।
चांदबड़ के नागरिकों में बांटें स्थाई पट्टे, हितग्राहियों में हितलाभ वितरण
मंत्री सारंग ने वार्ड 36 और 77 में आयोजित हितलाभ वितरण कार्यक्रम में कुल 650 से अधिक लाभार्थियों में हितलाभ प्रमाण पत्र प्रदान किये। मंत्री सारंग ने वार्ड 36 में संबल योजना अंतर्गत श्रीमती सुनीता कुमार को 4 लाख रूपये, श्रीमती अनीता बाई को 2 लाख रूपये, श्रीमती लीला बाई को 2 लाख रूपये की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये। वहीं राष्ट्रीय सहायता योजना अंतर्गत श्रीमती नीलम धनराज और श्रीमती लक्ष्मी सिंह को 20-20 हजार रूपये की राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस दौरान मंत्री सारंग ने चांदबड़ के 60 से अधिक नागरिकों में स्थाई पट्टे भी वितरित किये।
वार्ड 36 में सड़कों और नाले-नालियों का होगा निर्माण
मंत्री सारंग ने वार्ड 36 में चांदबंड़ में सीसी सड़क निर्माण, संगम टेंट हाउस से शिव मंदिर तिराहा तक डामरीकरण, शिव नगर हिनोतिया में सीसी सड़क निर्माण, चांदबड़, सौरभ कॉलोनी एवं पुष्पा नगर में सीसी सड़क एवं ड्रेन का निर्माण, विद्या भारती स्कूल के सामने पार्क के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान मंत्री सारंग ने चांदबड़ के दुर्गा मंदिर एवं पुराना काली मंदिर के जीर्णोद्धार और सामुदायिक भवन निर्माण की भी घोषणा की। रहवासियों की मांग पर मंत्री सारंग ने चांदबड़ के आस-पास की खराब सड़कों के नाली नवीनीकरण, रोड-क्रॉस निर्माण एवं संपूर्ण क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर हाईमास्ट लगाने की भी घोषणा की।
Kubereshwar Dham Sehore : लाखों की संख्या में पहुंचे लोग, सड़क से लेकर आश्रम तक गाडिय़ों का रैला
वार्ड 77 में देवकी नगर की मुख्य सड़क का होगा डामरीकरण
मंत्री सारंग ने रहवासियों को विकास की नई सौगात देते हुए कि जोन ऑफिस चौराहे से देवकी नगर तक की सड़क के डामरीकरण, पन्ना नगर में नाली निर्माण, देवकी नगर मेन रोड निर्माण, पन्ना नगर से निशातपुरा क्रासिंग सड़क निर्माण के भूमिपूजन सहित रहवासियों की मांग पर शिव मंदिर एवं हाउसिंग बोर्ड, हाउसिंग पार्क मंदिर के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की।