भोपाल। उच्च शिक्षा संचालनालय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के खिलाफ अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इससे पूर्व अनुकंपा नियुक्ति को लेकर ओएसडी द्वारा पैसों की मांग करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद शासन ने ओएसडी को तत्काल निलंबित कर दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अनुकंपा नियुक्ति कराने के लिए पैसा मांगते थे –
अरेरा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक शालीमार गार्डन नर्मदापुरम रोड निवासी डॉ. अजय अग्रवाल, उच्च शिक्षा संचालनालय सतपुड़ा भवन में शिकायत शाखा प्रभारी हैं। उन्होंने विभाग की ओर से एक लिखित शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि उच्च शिक्षा संचालनालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) डॉ. संजय जैन का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें डॉ. जैन एक व्यक्ति से विभाग में अनुकंपा नियुक्ति कराने के लिए पैसा मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं।
MP Board Exams: माशिमं की दसवीं-बाहरवीं की परीक्षा की गोपनीयता में लापरवाही
(Corruption case filed)-
16 फरवरी को इस ऑडियो के सामने आने पर शासन ने डॉ. संजय जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही एक लिखित शिकायत थाना पुलिस में की गई थी।
जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी डॉ. संजय जैन के खिलाफ 7 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।