Crime News
Crime News

भोपाल। पिपलानी पुलिस ने एक होम्योपैथी डॉक्टर की शिकायत पर एक महिला और पुरुष के खिलाफ ब्लैकमेल कर 55 हजार रुपए वसूलने, पांच लाख रुपए देने की अड़ीबाजी करने तथा चाकू अड़ाकर 15 सौ रुपए छीनने का मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल पिछले साल महिला ने वृद्ध डॉक्टर को इलाज के बहाने घर बुलाया था। वहां जबरन उसके गले लगी और गुपचुप तरीके से एक लड़के ने इसका वीडियो बना लिया।

कल आरोपी ने साढ़े चार लाख रुपए देने की मांग की-

बाद में आरोपी युवक ने डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ने का ढौंग किया। बदनामी से बचने पांच लाख रुपए देने की अड़ीबाजी की। जान बचाने पीड़ित ने पचास हजार रुपए दे दिए। कुछ समय पहले आरोपी ने फिर अड़ीबाजी की और पांच हजार रुपए वसूल लिए। कल आरोपी ने साढ़े चार लाख रुपए देने की मांग की।

पुरानी वीडियो को वायरल करने की धमकी दी

नहीं देने पर फरियादी की कार में बैठकर चाकू अड़ा दिया और उससे 15 सौ रुपए छीन लिए। इतना नहीं साढ़े चार लाख रुपए नहीं देने की हालत में पुरानी वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। तब पीड़ित थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी महिला और पुरुष को गिर तार कर लिया है।

पिता को कॉल कर बताया, सेल्फी पॉइंट पर गाड़ी खड़ी है उठा लेना, मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं

एसआई केपी सिंह ने बताया कि डॉ जुगल किशोर खरे (82) भवानी नगर में रहते हैं। सी सेक्टर इंद्रपुरी में उनका क्लीनिक है। उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है और वे बेटा बहू के साथ रहते हैं। इंद्रपुरी में उनका क्लीनिक है। गत वर्ष अप्रैल महीने में उनके क्लीनिक पर 40 साल की बबीता निवासी विजय मार्केट पहुंची थी। बबीता ने उन्हें अपनी परेशानी बताई और दवाइयां ले आई।

इस दौरान जुगल किशोर का उसने मोबाइल नंबर ले लिया था। कुछ दिन बाद अप्रैल महीने में ही उसने जुगल किशोर को कॉल कर बताया कि मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ गया है और मैं क्लीनिक पर नहीं आ सकती हूं। आप घर आकर इलाज कर दें। जुगल किशोर बबीता के घर पहुंचे और उसका ब्लड प्रेशर चेक करने लगे।

इसी बीच पड़ोस में रहने वाला आमीर उर्फ सोहेल वहां पहुंचा और कहने लगा कि मैंने तु हारा वीडियो बना लिया है तुम इस महिला से अश्लील हरकत कर रहे थे। बबीता ने डॉक्टर जुगल किशोर से कहा कि उसने वीडियो बना लिया है। उक्त वीडियो वह पति तक पहुंचा देगा तो उसका पति उसे घर से बाहर निकाल देगा।

 पांच लाख रुपए की थी मांग

आरोपी आमीर ने कहा कि पांच लाख रुपए की व्यवस्था कर लों नहीं तो वीडियो महिला के पति और तु हारे परिवार तक भेज दूंगा। जुगल किशोर ने कहा कि इतना सारे रुपए उसके पास नहीं है और वह एक दिन में पचास हजार रुपए तक की व्यवस्था कर सकते हैं। दरअसल, वे डर गए थे कि बेटा बहू को कोई वीडियो भेजा तो उनकी बहुत बेइज्जती होगी। डॉक्टर खरे ने एक दिन बाद अपने दोस्तों से उधार मांगकर पचास हजार रुपए की व्यवस्था की और उन्हें दे दिए।

महीनों बाद की दोबारा अड़ीबाजी-

गत 7 फरवरी को आमीर उनके पास पहुंचा था और उसने फिर अड़ीबाजी की और पांच हजार रुपए मांग लिए। आरोपी वृद्ध के डर का फायदा उठाने लगा और आए दिन अड़ीबाजी कर रकम की मांग करता था। उम्रदराज डॉक्टर खरे का क्लीनिक ठीक से नहीं चलता है और वह उसे रुपए देने में अक्षम थे।

बुधवार रात क्लीनिक बंद कर डॉक्टर खरे अपने घर जा रहे थे, तभी आरोपी आमीर उनकी गाड़ी पर बैठ गया और उन्हें गोविंदपुरा की तरफ ले गया और धमकाते हुए पांच हजार रुपए की मांग करने लगा। डॉक्टर खरे ने कहा कि उनके पास रुपए नहीं है तो आरोप ने उनसे मारपीट करते हुए पंद्रह सौ रुपए छीन लिए। गुरुवार को पीड़ित ने थाने पहुंंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया।