Crime News: जेब काटने आए आरोपियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दबोचा, तीन पेपर कटर बरामद

भीड़ में शामिल होकर लोगों की जेब टटोल रहे थे आरोपी

congress workers
congress workers

भोपाल। जवाहर चौक स्थित अटल पथ पर राजभवन का घेराव करने एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीन शातिर जेबकट घुस गए और लोगों की जेब खंगालने लगे। तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़कर जमकर धुनाई लगाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस कर दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जेब टटोलने लगे

थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब तीन बजे जवाहर चौक स्थित अटल पथ पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए थे। जो रैली के रूप से प्रदर्शन करते हुए राजभवन का घेराव करने जा रहे थे। इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ में शामिल हो गए और लोगों की जेबें टटोलने लगे।

इसी दौरान लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। पहले तो लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई लगाई और फिर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तीनों आरोपी जेबकटी की वारदात को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान गांधी नगर निवासी मनोज पारधी, सुरेश पारधी और कीरथ पारधी के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पेपर कटर भी बरामद किए हैं।

Bhopal Crime: फेसबुक पर की स्कूल टीचर से दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया ये काम…

गल्ले में रखे 90 हजार रूपए चुराकर चम्पत हुआ नौकर-

Bhopal News: कोतवाली थाना के एएसआई गणेश लाल ने बताया कि अहमदाबाद पैलेस कोहेफिजा निवासी सैयद इमरान पुत्र सैयद हफीज उल्ला सौदागर(64) की कोतवाली रोड पर पापुलर सायकिल नाम से स्टोर है। रोजना की तरह वह सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे स्टोर पर पहुंचे थे।

इसके बाद स्टोर के पास स्थित प्याऊ से पानी भरने चले गए। इस दौरान स्टोर पर मौजूद नौकर राजेश पवार ने गल्ले में रखे 90 हजार रूपए नगदी चुराए और चम्पत हो गया। घटना का पता चलने पर उन्होंने थाने पहुंच कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने आरोपी को एक माह पहले ही नौकरी पर रखा था। पुलिस आरोपी की तलाश में बैतूल रवाना हुई है।

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण

भोपाल। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शाोषण करना शुरू कर दिया। युवती ने अपने घर वालों से युवक को मिला भी दिया। इस दौरान वह युवती को होटल में बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

युवती ने जब शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने कुंडली मिलान न होने का बहाना बनाकर उससे सारे संबंध तोड़ दिया। युवती ने कल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

32 वर्षीय युवती टीटी नगर इलाके में रहती है

हबीबगंज पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय युवती टीटी नगर इलाके में रहती है उसने एमबीए की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह निजी कंपनी में काम करती है। वर्ष 2021 में इस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती सौरभ शर्मा नाम के युवक से हुई थी। जल्द ही दोनों के बीच की दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदली तो सौरभ ने युवती से शादी करने का वादा किया।

मार्च 2022 में युवती ने सौरभ अपने घर वालों से मिला दिया। इसके बाद उनके बीच शादी की चर्चा चलने लगी। बढ़ती हुई नजदीकियों का फायदा उठाते हुए सौरभ ने युवती को एक दिन हबीबगंज इलाके के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। यहां पर उसने युवती के साथ ज्यादती की। इसके बाद वह अलग-अलग होटलों में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो सौरभ ने कहा कि मेरे घर वालों ने कुंडली मिलान किया था लेकिन कुंडली नहीं मिल रही, इस कारण से वह शादी नहीं कर सकता। युवती ने सौरभ के घर वालों से बात की तो उन्होंने भी शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।