SI Suresh Khanguda
SI Suresh Khanguda

भोपाल। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच के एसआई सुरेश खांगुड़ा की मौत और उसकी पत्नी व बेटे की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस अब तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है। वहीं पुलिस ने पांच दिन बीत जाने के बाद भी सब इंस्पेक्टर के घर से जब्त लेपटॉप और मोबाइल का ड्राफ्ट तैयार कर एफएसएल जांच के लिए नहीं भेजा है। जिससे तीन मौतों की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। पुलिस को मृतक की पत्नी के हाथ में मिले हेयर(बाल) व अन्य साक्ष्यों की भी एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिली है। जिससे पूरे मामले में रहस्य बरकरार है।

पुलिस की जांच में अब तक यह बात सामने आई है कि कोलार के राजवैद्य कॉलोनी में रहने वाले पीएचक्यू की स्पपेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगुड़ा (32) ने घटना वाले दिन पहले अपनी पत्नी कृष्णा (28) और बेटे इवान (2) की धारदार हथियार से गला रेंत कर हत्या की। इसके बाद खुद ने मिसरोद इलाके में स्थित रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली। हालांकि एसआई के साले ने इस पूरे मामले में किसी चौथा शख्स के शामिल होने और तीनों की हत्या की आशंका जताई थी। इन तीनों मौत के मामले में पुलिस की अब तक की जांच में किसी चौथे व्यक्ति के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है।

जांच के लिए नहीं भेजे गए लेपटॉप-मोबाइल-

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस की ओर से की जा रही देरी से भी अब तक कोई स्पष्ट कारण निकल कर नहीं आया है। घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस ने मृतक के घर से जब्त लेपटॉप और मोबाइल को एफएसएल जांच के लिए नहीं भेजा है। संभावना है कि उक्त लेपटॉप और मोबाइल से ही तीनों की मौत के राज से पर्दा उठ सके।

पुलिस ने आज तक जब्त लेपटॉप और मोबाइल को एफएसएल जांच के लिए ड्राफ्ट तैयार नहीं किया है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों के भी बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। वहीं पुलिस को घटना स्थल से मिले साक्ष्यों की एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है। फिंगर प्रिंट, एफएसएल, पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट ही आगे की जांच शुरू होगी। हालांकि पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिल चुकी है।

महू की घटना पर मजिस्ट्रियल जांच, मृतक के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता

क्या है पूरा मामला

सब इंस्पेक्टर सुरेश खागुड़ा (32) 2017 बैच के थे। पुलिस मुख्यालय में टेक्निकल विंग का काम देखते थे। मूल रूप से आगर मालवा जिले के बूंदीकला गांव के रहने वाले थे। 5 साल से भोपाल में ससुराल के पास ही किराए से रह रहे थे। सुरेश का शव शुक्रवार रात 11:45 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन के आगे मिसरोद इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिला, तब पहचान नहीं हो सकी थी।

शनिवार सुबह 10 बजे घटनास्थल के पास बाइक (सरकारी गाड़ी) मिली। इससे उनकी पहचान हो सकी। इसके बाद पुलिस सुरेश के घर स्वागत बंगले के पास राजवैद्य कॉलोनी, कोलार पहुंची। जहां पर उनकी पत्नी और बेटे के खून से सने शव मिले थे। उनकी गला रेंत कर हत्या की गई थी।