Bhopal News: अशोका गार्डन इलाके में स्थित मयूर विहार कॉलोनी में प्रॉपर्टी ब्रोकर की हत्या में शामिल महिला के 14 साल के बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि महिला, बेटा और उसके तीन साथी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक 49 साल के ताहिर खान अपनी 24 साल की कथित तीसरी पत्नी हुयुमा के साथ रहते थे।
ताहिर खान प्रापर्टी ब्रोकर का काम करते थे। उनके साथ रह रही पत्नी हुयुमा जिला कोर्ट में वकालत करती हैं। रविवार दोपहर में ताहिर बाथरूम में नहा रहे थे, तभी इसी दौरान कोतवाली की चटोरी गली में रहने वाली उनकी दूसरे नंबर की पत्नी अंजुम अपने बड़े बेटे सिद्दीक और पांच लोगों के साथ उनके घर पहुंची। अंजुम ने हुयुमा के साथ डंडे से मारपीट करना शुरू कर दी।
गोली ताहिर के पेट और सीने के बीच में लगी थी-
शोर सुनकर जब ताहिर बाथरूम से बाहर निकले तो अंजुम और उसका बेटा उनसे विवाद करने लगे। विवाद ज्यादा बढ़ने पर पहले से कट्टा साथ लेकर आई अंजुम ने ताहिर पर गोली चला दी, गोली ताहिर के पेट और सीने के बीच में लगी थी। जिससे ताहिर की मौके पर ही मौत हो गई थी।
टीआई उमेश चौहान ने बताया कि महिला के नाबालिग बेटे को पकड़ लिया है। अभी महिला और उसके तीन साथी फरार हैं। जिन्हें पकड़ने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। अब गोली किसने चलाई है, इसका खुलासा आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Fraud: असली हकदार की हुई मौत तो नाना, मामा और मौसी ने हड़प ली जमीन अधिग्रहण की राशि
Good News: घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे पांच हजार रुपए
भोपाल। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर अब सरकार पांच हजार रुपए का इनाम देगी। इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसमें पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टर भी रहेंगे।
दरअसल भारत सरकार के भूतल परिवहन विभाग द्वारा सडक दुर्घटनाओं को रोकने तथा दुर्घटना होने पर घायलों की जान बचाने तथा शीघ्र उपचार के लिए नेक व्यक्ति योजना संचालित की जा रही है। हादसे की ऐप में घटना की लाइव एंट्री, घटना के वाहन नंबर, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की जानकारी तक अपलोड की जाती है।