Crime News
Crime News

Bhopal News: बैरागढ़ इलाके में किराए के मकान में अकेली रहने वाली युवती को एक युवक ने काम दिलाने का झांसा दिया। नौकरी की बात करने वह युवती के कमरे पर पहुंचा, यहां पर उसने दरवाजा बंद करने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद एक बार और उसने रेप किया। कल जब उसने युवती के साथ सरेराह छेड़खानी की तब युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बैरागढ़ के अनुसार 21 वर्षीय युवती छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है। उसकी बुआ भोपाल में रहती हैं। पिछल साल मजदूरी करने के लिए युवती भोपाल आ गई थी। यहां पर अपनी बुआ के साथ रहने के बजाए वह बैरागढ़ इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। इसी दौरान उसकी पहचान शिवचरण नाम के युवक से हो गई। चूंकि युवती के पास स्थायी रूप से कोई काम नहीं था इसलिए वह छोटी-मोटी नौकरी की तलाश कर रही थी।

तुम गॉड की शरण में आ जाओ, हिंदू धर्म में रहकर तुम बर्बाद हो जाओगेे, फादर पर मामला दर्ज….

जान से मारने की धमकी दी

शिवचरण ने पहचान होने के बाद उसे झांसा दिया कि वह उसे काम दिला देगा। इसी सिलसिले में बात करने के लिए वह 14 अगस्त 2022 को युवती के घर पहुंच गया। यहां पर बातचीत करने के दौरान ही उसने अचानक कमरे का दरवाजा बंद कर दिया तथा डरा-धमकार उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर उसने युवती को चुप करा दिया। युवती जब चुप हो गई तो इसी बात का फायदा उठाकर उसने एक बार और उसने युवती के साथ रेप किया। परेशान होकर युवती अपने घर वापस लौट गई।

कुछ महीनों बाद वह लौटकर वापस आई तथा अपनी बुआ की लड़की के साथ रहने लगी। कल वह अपनी बहन के काम पर जा रही थी इसी दौरान शिवचरण मिल गया उसने सरेराह उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। मौके पर हंगामा होनेे के बाद युवती अपनी बहन के साथ ही थाने पहुंची तथा शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मोहल्ले में रहने वाले युवक ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म

Bhopal News: मोहल्ले में रहने वाला युवक कल दोपहर किशोरी के घर में घुस गया। उसने छेड़खानी शुरू कर दी। उसकी हरकत देखकर किशोरी की बहन भी वहां पर आ गई। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी बिलखिरिया इलाके में रहती है तथा दसवीं कक्षा की छात्रा है। इन दिनों उसकी परीक्षा भी चल रही है।

रोजाना की तरह कल उसके माता-पिता अपने-अपने काम पर चले गए थे। घर में किशेारी व उसकी बहन थी। दोपहर के समय छात्रा अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान इलाके में रहने वाला शिवचरण नाम का युवक उसके कमरे में आ गया। उसने छात्रा के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया। इसी दौरान छात्रा की नींद खुली तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर छात्रा की बहन भी वहां पर आ गई। बहन के आने के बाद अशोक वहां से भाग निकला।

इसके बाद किशोरी ने फोन पर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। उनके घर वापस आने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने छेड़खानी व पॉक्सो का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।