Bhopal News: अशोका गार्डन में रहने वाले एक प्रापर्टी ब्रोकर को उसकी पूर्व पत्नी ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय वह बाथरूम से नहाकर बाहर निकला, तभी पत्नी ने गोली चला गई। आरोपियों ने साथ रहने वाली चौथी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
थाना प्रभारी एसआई उमेश सिंह चौहान ने बताया कि 80 फीट रोड मयूर विहार कालोनी निवासी ताहिर अली (54) प्रापर्टी ब्रोकर का काम करता था। फिलहाल वह अपनी चौथी पत्नी हुमा खान के साथ रहता था। हुमा वकालत करती है। बताया जाता है कि अनवर की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी और तीसरी पत्नी से तलाक हो चुका है। दूसरी पत्नी अंजुम अपने तीन बच्चों को साथ कोतवाली में रहती है। पुलिस का कहना है कि तलाक से पहले ताहिर ने अंजूम के नाम पर मेन रोड की एक प्रापर्टी कर दी थी।
तलाक का केस लगाने के बाद में अंजुम ने उक्त प्रापर्टी किसी को बेचकर रजिस्ट्री करवा दी। ताहिर ने यह रजिस्ट्री रद्द कराने के लिए कोर्ट से स्टे ले लिया था। ऐसे में प्रापर्टी खरीदने वाले अंजुम से पैसे लौटाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर अंजुम का ताहिर के साथ विवाद चल रहा था।
Bhopal Crime: अश्लील फोटो खींच, युवक ने महिला के सामने रख दी यह मांग
पहले पत्नी से मारपीट की, फिर ताहिर को मारी गोली
पुलिस का कहना है कि रविवार को शाम करीब चार बजे अंजुम अपने बेटों और अन्य लोगों को लेकर ताहिर के घर पहुंची तो हुमा से उसका विवाद हो गया। इस पर अंजुम और साथियों ने हुमा के साथ मारपीट कर दी। चिल्लाचोट की आवाज सुनकर बाथरूम में नहा रहा ताहिर बाहर निकला और अंजुम को समझाने का प्रयास किया। इस पर अंजुम ने उस पर पिस्टल से फायर कर दिया।
गोली सीने और पेट के बीच जाकर लगी, तो सभी लोग वहां से भाग निकले। आसपास के लोगों ने ताहिर और हुमा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ताहिर को मृत घोषित कर दिया। हुमा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अंजुम और उसके अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।