Crime News
Crime News

भोपाल । जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय अली उर्फ बच्चा पुत्र अब्दुल वहीद उर्फ मुन्ने ऑटो और प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। वह तलैया इलाके का निगरानी बदमाश था। बीती रात उसके साथी फैसल अब्बास का निशातपुरा के बदमाश सलमान से विवाद हो गया था।

सलमान ने अपने भाई दिलशाद, इरशाद व दोस्त दानिश माया और टिल्लू के साथ मिलकर फैसल की जमकर पिटाई कर दी थी। आरोपियों ने उसे चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया था। सलमान गांधी नगर में एक हत्या कांड कर चुका है। इस मामले में वह जमानत पर है, इसी के साथ वह निशातपुरा का निगरानीशुदा बदमाश है।

युवक  चिरायु अस्पताल में अली वैंटीलेटर पर  है-

वहीं अली बच्चा तलैया इलाके का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ भी हत्याकांड सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं। अली का गुर्गा फैसल अब्बास है, जिसका विवाद सलमान के गुर्गों से कल हो गया था। पहले फैसल ने सलमान के साथियों को मामूली रूप से पीटा था। बाद में सलमान उसके भई तथा अन्य सथियों को बेरहमी से पीटने के बाद चाकू मारकर घायल कर दिया। यह बात अली को नागवार गुजरी, अली की करोंद इलाके में बैठक है और अच्छी धाक भी है। साथी पर हुए हमले का बदला लेने अली सलमान की तलाश में जुटा था।

बजट ग्राम सभा को आम जनता को समझाना होगा : CM शिवराज

इस बीच फैसल सलमान के खिलाफ निशातपुरा में प्रकरण दर्ज करा चुका था। हालांकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी। वहीं अली को सलमान के रात दो बजे करीब घर लौटने की खबर मिली। अली उसे पीटने के लिए अपने एक दर्जन साथियों के साथ पहुुंचा था। इसी बीच सलमान गुपचुप तरीके से ऑटो से घर पहुंचा, जहां अली ने उसे घेरना चाहा और सलमान ने फायरिंग कर दी। गोली अली की गर्दन में घुसकर सिर में धंस गई है। चिरायु अस्पताल में अली वैंटीलेटर पर भर्ती है।

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। इधर टीआई रुपेश दुबे का कहना है कि सलमान की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा कि उसके साथ वारदात के समय और कितने लोग थे। अली की ओर से हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।