भोपाल। मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 64वें जन्मदिवस के अवसर पर सेन्टर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस (क्रिस्प) ने वृक्षारोपण करते हुए 64 पौधे रोपे। कार्यक्रम में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, केबिनेट मंत्री उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री चौहान ने क्रिस्प संस्थान में कचनार का पौधा लगाकर पौधरोपण की सामाजिक पहल की शुरुआत की थी। इसके बाद से क्रिस्प “सामाजिक पहल कार्यक्रम” के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए हर महीने शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण और साफ़-सफाई का कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है।

राजनीति मेरे लिए प्रोफेशन नहीं, मिशन है : मुख्यमंत्री

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भारंगी का पौधा लगाकर की। सामान्य बोलचाल की भाषा में इसे बागफुल भी कहते हैं। इसका प्रयोग कई प्रकार की बीमारियों के इलाज में भी किया जाता हैं। उसके बाद क्रिस्प के प्रबंध संचालक डॉ श्रीकांत पाटिल ने कदम्ब का पौधा लगाया और क्रिस्प स्टाफ ने भी पौधे लगाए।

पीढ़ी के लिए हम सुरक्षित पर्यावरण छोड़कर जाएं…

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि क्रिस्प राज्य स्तर पर बेहतर कार्य कर ही रहा है पर यह संस्थान शोध और प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के सन्दर्भ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम चिन्हित कर परचम लहरा रहा है। पौधरोपण के दौरान डॉ. पाटिल ने कहा कि “क्रिस्प कौशल विकास और रोज़गार सृजन को लेकर उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के साथ आगे आने वाले समय नए आयामों पर कार्य करने के लिए इच्छुक है” । आगे उन्होंने कहा कि “भारत की G20 अध्यक्षता में भी पर्यावरण को सुरक्षित करने और भविष्य में जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दे पर अधिक फोकस किया जा रहा है। यह हम सभी का कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ी के लिए हम सुरक्षित पर्यावरण छोड़कर जाएं”।