freezing to death
freezing to death

भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र होटल शुभ इन के सामने सोमवार रात मेट्रो प्रोजेक्ट के खंभे के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का शरीर देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत ठंड से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। वर्ष 2023 में ठंड से यह पहली मौत हो सकती है।

एएसआई महेश धुर्वे ने बताया कि दिलीप चौहान पिता मनोहर चौहान (24) सनखेड़ी कोलार में रहता था। वह रेलवे स्टेशन के आसपास रहकर काम धंधे करता था और नशे का आदी था। शराब के अलावा वह सूखे नशे भी करता था। उसके भाई रोहित चौहान ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे उसने दिलीप को होटल शुभ इन के सामने मेट्रो प्रोजेक्ट के खंभे के पास सोए हुए देखा था। रोहित ने उसे आवाज दी, लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई।

लाश को पीएम के लिए भेजा गया –

इसके बाद एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी थी। एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थकर्मियों ने उसे चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश पीएम के लिए भेज दी है। परिस्थितियां देखकर अनुमान है कि दिलीप की मौत ठंड से हुई है।

Bhopal Crime: जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रही नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म

शहीद भवन में जनयोद्धा नाट्य समारोह के समापन पर नाटक ”तिलक” का मंचन

भोपाल। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में ऊर्जा का संचार कर नई दिशा दिखाने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के समाज सुधार कार्यों से लोग अभी भी अनभिज्ञ हैैं। शिक्षा, मौलिक अधिकार और साप्ताहिक अवकाश जैसे मुद्दों को तिलक ने अपने समय में जोरों-शोरों से उठाया था। सोमवार को जनयोद्धा नाट्य समारोह के समापन अवसर पर मंचित हुए नृत्य नाटिका ”लोकमान्य” में तिलक के राष्ट्रवादी जीवन के साथ ही उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और मजदूर नेता का अनदेखा अवतार दिखाया।

नाटक में दर्शाए गए तिलक के जीवन के अज्ञात पहलुओं को जानने के लिए निर्देशिका आस्था कार्लेकर ने उनके प्रपौत्र डॉ. दीपक तिलक से बातचीत कर पूरे जीवन को समझा। पुणे की लयशाला ललित कला फाउण्डेशन द्वारा प्रस्तुत इस नृत्य नाटिका में कंटेपरेरी नृत्य के साथ दमदार संवादों को भी समाहित किया गया। इसके अलावा आजादी के समय के कुछ पुराने चर्चित डायलॉग्स को प्ले में सुनाकर दर्शकों को उस दौर की झलक दिखाई।