मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले चम्बल नदी में एक बड़ा हादसा हो गया है। एक दर्जन से अधिक यात्री शिवपुरी की ओर से राजस्थान के करौली माता मंदिर जा रहे थे। हादसे में 17 से ज्यादा लोगों के बह जाने की आशंका जताई जा रही है, वहीं 3 शव नदी में से निकाला जा चुका है। वहां के आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस की सूचना दी है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला टेंटरा थाना इलाके के राडीराधेन चंबल घाट का है, जहां शिवपुरी निवासी करीब 17 लोग राजस्थान के करौली माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। ये लोग चंबल नदी को पैदल पार कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। सभी लोग पानी की बहाव में बह कर डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को हादसे की सूचना दी। चंबल नदी में स्थानीय गोताखोर फिलहाल यात्रियों की तलाश कर रहे हैं।
बैंक ने वैध प्रक्रियाओं का पालन न करते हुए एक एकड़ जमीन कर दी नीलाम
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंबल नदी में हुए दुखद हादसे का संज्ञान लिया और हादसे पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि चंबल नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन आवश्यक संसाधन के साथ घटनास्थल पर है, एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही है, स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में बह गए लोगों की तलाश की जा रही है। रेस्क्यू एवं आवश्यक मदद की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय सीएमओ द्वारा की जा रही है।