MP News : मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के सोंडवा विकासखंड के ग्राम रोशिया में ग्राम पंचायत ने बड़ा फरमान सुनाते हुए सोशल मीडिया पर युवती की फोटो या वीडिया डालने पर जुर्माने का प्रावधान किया है। यहां आदिवासियों की परंपरागत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सबसे ज्यादा चिंता मोबाइल फोन के दुरुपयोग और लड़कियों की तस्वीरों को लेकर जताई गई। ग्राम सभा ने लड़कियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत अब मोबाइल से लड़कियों के फोटो खींचने या वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना चुकाना होगा।

mp weather : आठ फरवरी से फिर बदलेगा मौसम, कड़ाके की ठंड के आसार

डीजे, विदेशी शराब का प्रयोग भी बैन रहेगा

इसके साथ ही ग्राम सभा ने यह भी निर्णय लिया है कि शादियों में वीडियो बनाने के लिए एक ही व्यक्ति अधिकृत रहेगा। इसके अलावा कोई अन्य वीडियो नहीं बना सकेगा। साथ ही डीजे, विदेशी शराब का प्रयोग भी बैन रहेगा। इसकी जगह महुआ या ताडी और परंपरागत वाद्य यंत्रों जैसे मांदल और ढोल को तरजीह देने का निर्णय लिया गया है। ऐसा नहीं करने पर 20 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों के साथ किया पौध-रोपण

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, सप्तपर्णी और खिरनी के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में प्रतिदिन पौध-रोपण का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री चौहान का प्रतिदिन पौध-रोपण के संकल्प का आज 717वां दिन है। मुख्यमंत्री के साथ स्वदीप सिंह भदोरिया तथा श्रीमती मोनिका भदोरिया ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौधे लगाए। कुलदीप सिंह भदौरिया, श्रीमती रीता सिंह भदौरिया, एम.एस. भदौरिया और श्रीमती मिथिलेश भदौरिया भी साथ थी। भोपाल की पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना मीणा ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री बृजेश मीना, अशोक मीणा और विजय मीणा साथ थे।