केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दतिया स्थित मां पीतांबरा माई मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने मंदिर प्रांगण में प्राचीन बन खंडेश्वर महादेव का भी जलाभिषेक किया। राजनाथ करीब 10 मिनट तक मंदिर प्रांगण में रुके। इस अवसर पर उनकी अगवानी मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने की। दर्शन करने के बाद रक्षा मंत्री झांसी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए।

यूपी के मंत्री और विधायक को मंदिर में नहीं मिला प्रवेश
रक्षा मंत्री की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर में यूपी के श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी और झांसी सदर विधायक रवि शर्मा को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। रक्षा मंत्री ग्वालियर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे थे। बाद में रक्षामंत्री हेलीकॉप्टर से झांसी में आजादी का अमृत महोत्सव 2021 के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व पर शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के समापन के बाद वे झांसी से सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे। रक्षामंत्री से पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी मां पीतांबरा के दर्शन कर हवन-पूजन कर चुके हैं।