महोबा। पीएम नरेंद्र मोदी ने महोबा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने भले ही यहां पहले काम न किया हो, लेकिन बुंदेलखंड में अब कभी भी विकास परियोजनाएं रुकने वाली नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां की पानी की समस्या अब दूर होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सेना के तीन हेलीकॉप्टरों की सुरक्षा के साथ महोबा पहुंचे।

इससे पूर्व पीएम वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचे। जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम ने अर्जुन सहायक परियोजना समेत 3264.74 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसके बाद महोबा पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला साधा और यूपी चुनाव का शंखनाद किया।

महोबा को बताया वीरों की भूमि
जन सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महोबा की धरती पर आकर एक अलग ही अनुभूति होती है। आज ही भारत की वीर बेटी, बुंदेलखंड की शान, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती भी है। उन्होंने कहा महोबा वीरों की भूमि है और महोबा की शान पेशावरी पान इससे कौन आकर्षित नहीं होगा?

पीएम ने कहा कि बीते 7 सालों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने में ले आए हैं, महोबा उसका साक्षात गवाह है। ये धरती ऐसी योजनाओं, ऐसे फैसलों की साक्षी रही है, जिन्होंने देश की गरीब माताओं, बहनों, बेटियों के जीवन में बड़े और सार्थक बदलाव किए हैं।

बुंदेलखंड को लूटती रहीं पुरानी सरकारें 
पुरानी सरकारों ने बुंदेलखंड को लूटा है। 2017 में योगी सरकार आने के बाद अर्जुन सहायक परियोजना पर काम शुरू किया गया। अभी तक बुंदेलखंड ने सिर्फ लूटने वाली सरकारें देखी हैं, बुंदेलखंड के लोग पहली बार काम करने वाली सरकार देख रहे हैं।

पहले की सरकार चलाने वालों ने बुंदेलखंड को लूटकर अपने परिवार का भला किया। आपका परिवार बूंद-बूंद के लिए तरसता रहे, इससे उनको कोई सरोकार नहीं रहा।

महोबा में अर्जुन सहायक योजना का लोकार्पण 
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पीएम ने 2014 में एक यात्रा शुरु की थी, जिसमें उन्होंने आम आदमी के जीवन को कैसे बेहतर बनाया जाए यह सपना देखा था। उस सपने को पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। आम आदमी के जीवन को बेहतर करने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। इसी को आगे बढ़ाते हुए आज महोबा में अर्जुन सहायक योजना का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मंच पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रिय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह एवं यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद थे। अर्जुन सहायक परियोजना के लोकार्पण से बुंदेलखंड के महोबा, हमीरपुर, बांदा के 168 गांवों के 1,49,755 किसान लाभान्वित होंगे।