Chhatarpur News : बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इनदिनों खास चर्चा में बने हुए हैं। कभी उनके बयान वायरल हो रहे हैं तो कभी विवादों से जुड़े वीडियो सुर्खियां बन रहे हैं। लेकिन, सोशल मीडिया में एक अलग तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी शख्स धीरेंद्र शास्त्री के गालों की पप्पी लेते हुए दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
जब गुरु जी को चुम्मा ले लिया बागेश्वर धाम pic.twitter.com/SYGkVjkMYT
— Viral Baba (@user189876) March 5, 2023
विदेश में भी बहुत लोकप्रिय धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
देखा जाए तो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में भी बहुत लोकप्रिय हैं। विदेश से भक्त उनसे मिलने बागेश्वर धाम आते हैं। धीरेन्द्र शास्त्री भी वक़्त वक़्त पर अपना दरबार विदेशी धरती पर लगाते रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हीं में से उनके एक विदेशी दौरे की वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक विदेशी व्यक्ति बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के गले लग रहा है तथा गालों पर किस भी कर रहा है।
पीठ थपथपाते हैं धीरेन्द्र शास्त्री
इस वीडियो को में एक चश्मा पहना हुआ व्यक्ति धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नजदीक आने का प्रयास करता है। उसे पहले तो बाबा के पास खडे लोग रोकते है। फिर जब धीरेन्द्र शास्त्री स्वयं उस व्यक्ति को अपने पास आने की इजाजत देते है, तो वो भागा-भागा धीरेन्द्र शास्त्री के पास आ जाता है। वो धीरेन्द्र शास्त्री के गले लगता है तथा देखते ही देखते बाबा का चुम्मा ले लेता है। इस पर वहां खडे लोग उसे रोकने को आगे बढ़ते है तो वो उन्हें उंगली दिखाकर चुप होने को कह देता है। इस पूरे वक़्त धीरेन्द्र शास्त्री हल्का हँसते हुए उस व्यक्ति की पीठ थपथपाते हैं।
बीजेपी में प्रीतम लोधी की वापसी तय, सीएम के साथ किया पौधरोपण
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल वीडियो
वो विदेशी शख्स आगे वीडियो में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के पैर भी छूता है। इसके बाद, वो अपनी जेब से पैसे भी निकालता है। वो बाबा को विदेशी रुपया दिखाता है तथा फिर उनके हाथ में वो सारे नोट थमा देता है। धीरेन्द्र शास्त्री भी उनको हाथ में पकड़ लेते हैं। वो व्यक्ति फिर भी शांत नहीं होता। वो धीरेन्द्र शास्त्री से लिपट-लिपटकर गले मिलता है तथा फिर से गाल पर चुम्मी दे देता है। इस तरह का यह पहला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है।