भोपाल। इंदौर के बाद खंडवा जिला व ग्रामीण जिला अध्यक्षों की पहले नियुक्ति, फिर उसे होल्ड करने पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ पहले सरकार नहीं चला पाए और अब संगठन नहीं चला पा रहे है। इसके बाद भी पूरी तरह विफल रहे कमलनाथ सीएम बनने का सपना भी कैसे देख रहे हैं यह समझ से परे है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में इस समय सीएम पद को लेकर के रस्साकसी चल रही है। सब विरोध कर रहे हैं, लेकिन कमलनाथ हैं कि भावी सीएम से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
प्रदेश में 15 महीने अराजक तरीके से सरकार चलाई
गृह मंत्री ने कहा कि सबने देखा है कि कमलनाथ ने प्रदेश में 15 महीने कैसे अराजक तरीके से सरकार चलाई। उसके बाद चलो, चलो कर सरकार ही गिरवा दी।सीएम के रूप में पूरी तरह विफल रहने के बाद कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी अब पूरी तरह विफल हो गए हैं। संगठन के वरिष्ठ नेताओं को ठिकाने लगाने में ही रात दिन जुटे रहने वाले कमलनाथ आज खुद संगठन में अलग थलग पढ़ गए हैं। स्वयंभू मुख्यमंत्री बन गए कमलनाथ को प्रदेश प्रभारी अग्रवाल, अरुण यादव, अजय सिंह सहित अन्य नेताओं ने किस तरह आईना दिखाया, यह सब लोगों ने देखा है।
विकास यात्रा : तीन दिन में हुए 4088 लोकार्पण और 3049 शिलान्यास
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि सरकार चलाने में पूरी तरह विफल रहने वाले कमलनाथ संगठन चलाने में भी फेल हो गए। इंदौर, खंडवा जिला अध्यक्षो कि पहले नियुक्ति करना। फिर उसे होल्ड करना व सागर, कटनी, पन्ना, रीवा में भी नव नियुक्त जिला अध्यक्षों के विरोध ने बता दिया है कि कमलनाथ की संगठन पर भी अब कितनी कमजोर पकड़ हो गई है।