Bhopal : सबसे बड़े चर्च लैंड स्कैम में फंसे बर्खास्त बिशप पीसी सिंह पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। भोपाल ईडी की टीम ने दो दिन तक जबलपुर में पूर्व बिशप पीसी सिंह और उसके राजदार सुरेश जैकब से पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक पीसी सिंह और सुरेश जैकब से कई अहम जानकारी ईडी को मिली है। बताया जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय ने आज बर्खास्त पीसी सिंह सहित नागपुर बिशप दुपारे, मुंबई निवासी संजय सिंह और सुरेश जैकब को भोपाल तलब किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल से आई 8 सदस्य प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दो दिन तक पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर, दफ्तर और सुरेश जैकब के घर पर जाकर पूछताछ की, और फिर गुरुवार की रात वापस भोपाल रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक ईडी ने क्राइस्ट चर्च बॉयज और क्राइस्ट चर्च गल्र्स स्कूल में जाकर दस्तावेजों को चेक किए, इस दौरान ईडी ने कुछ अहम दस्तावेजों को जब्त भी किया है।

स्कूल प्रिंसिपल से भी पूछताछ

बताया जा रहा है कि, दो दिन तक जबलपुर में रुकी ईडी की टीम ने दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल से भी पूछताछ की है। ईडी ने पीसी सिंह के कार्यकाल के दौरान जमीनों की खरीद फरोख्त और विदेशी फंडिंग की जानकारी भी जुटाई है। सूत्रों के मुताबिक पीसी सिंह को सीएनआई के जरिए विदेशों से फंडिंग की जाती थी, टीम अब इससे जुड़े दस्तावेजों की पतासाजी कर रहीं है। ईडी को यह भी पता चला है कि पीसी सिंह जब भी विदेश जाते थे तो वहां विदेशी फंड जमा करते थे।

खाट पर शव रखकर 15 किमी पैदल चले परिजन, आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल से आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम यह भी पता लगा रहीं है कि बिशप और सीएनआई का चेयरमैन रहते हुए पीसी सिंह कौन-कौन से देश और किस कारण से गए थे। ईडी को अभी तक की जांच के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं और उसी के आधार पर ईडी अब आगे कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी भी कर रही है।