नर्मदापुरम। प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में गहने और जेवरात के लिए एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। मामला इसलिए भी बेहद संगीन था, क्योंकि इसमें आरोपी युवक ने बड़ी बेरहमी से बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर हत्या कर दी थी। होली की रात जिले के सांगाखेड़ा गांव में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि, आरोपी ने गहने-जेवरात लूटने के लिए महिला के दोनों पैर काटकर हत्या कर दी थी।

जेवरों को बेचने की फिराक में था आरोपी

मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने बताया कि गांव में ही रहने वाले शराबी युवक ने पैसों के लालच में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर सोने चांदी के जेवरात लूट कर उसकी हत्या कर दी थी। लूट और हत्या के बाद आरोपी जेवरों को बेचने के फिराक में था। एसपी के मुताबिक आरोपी से लूट की रकम और हत्या में उपयोग किए गए हथियार को बरामद कर लिया है। बता दें, प्रभारी आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली ने पुलिस टीम को 30 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी।

Fire In Indore : टायर गोदाम में लगी आग, आसमान में उठा धुएं का गुबार

आदतन अपराधी है आरोपी युवक

होली की रात सांगाखेड़ा निवासी 75 वर्षीय रामबाई बुजुर्ग महिला से लूट के बाद की गई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। एसपी के मुताबिक आरोपी युवक पर वाहन चोरी और यौन शोषण के पहले से मामले दर्ज हैं। युवक आदतन अपराधी है। एसपी ने बताया कि आरोपी की पहले से ही इन जेवरों पर नजर थी। यह बात भी सामने आई है कि, आरोपी गांव में पहले ही वारदात को अंजाम देने की बात कह चुका था। लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी युवक महिला और उसके परिवार को पहले से जानता था।