CM cabinet meeting
CM cabinet meeting

भोपाल। आज मंगलवार 28 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक में भोपाल में चार नई तहसीलों के गठन को मंजूरी मिलने जा रही है। भोपाल में अभी तीन तहसीलें हैं, कोलार और हुजूर तहसीलों का पुनर्गठन कर चार नई तहसीलें बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में आया है, जिसे चर्चा के बाद मंजूरी दी जा रही है।

कैबिनेट वहीं खंडवा, आगर-मालवा और सिंगरौली में एक-एक नवीन तहसीलें के गठन को मंजूरी मिलने की संभावना है। वहीं पन्ना में कृषि महाविद्यालय के गठन का प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट की बैठक में दर्जन से अधिक प्रस्तावाओं को मंजूरी मिलने की संभावना है।

अब बहू-बेटियों को भी मिल सकेगी अनुकंपा नियुक्ति

जानकारी के अनुसार भोपाल में वर्तमान में बैरसिया, हुजूर और कोलार तहसीलें हैं। कैबिनेट में हुजूर और कोलार तहसील का पुनर्गठन कर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), महाराणा प्रताप नगर, तात्या टोपे नगर हौर भोपाल शहर तहसील के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया है। वहीं खंडवा जिले के छैगांव मांखन, सिंगरौली जिले में बरगवां और आगर-मालवा के सोयतकला को तहसील बनाने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी मिलने जा रही है।

भोपाल जिले की जनसंख्या बढऩे के बाद आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब तहसीलों का पुर्नगठन करते हुए शहरी क्षेत्र में चार तहसीलें बनाई जाएंगी। ज्ञात हो कि भोपाल में शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर नई तहसीलें बनाई जा रही है। चुनावी वर्ष में नई तहसीलों की वर्षों पुरानी मांग भोपालवासियों की पूरी होने जा रही है। इस वर्ष के अंत में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में अक्टूबर तक नई तहसीलों के गठन की प्रक्रिया भी पूरी होने की संभावना जताई जा रही है।

पन्ना को कृषि महाविद्यालय खुलेगा-

कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में पन्ना में कृषि महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव भी आ रहा है। इसके साथ ही चैटीखेड़ा वृहह सिचाई परियोजना की प्रशासकीय मंजूरी भी कैबिनेट में मिल सकती है। मप्र राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड में विभिन्न पदों के पुनर्संयोजन पर भी चर्चा हो रही है।