MP NEWS : मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग अब एक्शन में आ गया है। प्रदेश में विद्युत विभाग राजस्व का टारगेट पूरा करने के लिए अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके तहत अब बिजली बिल के बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। विद्युत वितरण कंपनी ने फरमान जारी किया है। अब बिजली का बिल नहीं भरने वालों के बैंक अकाउंट सीज किए जाएंगे। इतना ही नहीं, बिजली विभाग ऐसे बकायेदारों की संपत्ति के खसरो में बकायदा उनके बकाए की राशि चढ़ाकर उनके आगे कर्जदार भी लिख देगा।
विभाग ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की
जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग राजस्व वसूली की कार्रवाई अभी उन बकायेदारों के खिलाफ कर रहा है जिनका बिल एक लाख से ज्यादा बकाया है। विभाग ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है, जिनके खिलाफ़ कार्रवाई की जानी है। बता दें कि इस दिशा में विद्युत विभाग ने कई लोगों को नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके अलावा विद्युत विभाग उन बकायेदारों की नाइट में चेकिंग भी कर रहा है। जिनका बिजली कनेक्शन काटा गया है इसके बाद भी वो अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कृषि में सर्वाधिक उत्पादन के साथ नवाचारों में भी रिकार्ड बनाएगा MP
विकास की गंगा बहाते हुए जारी हैं विकास यात्राएँ : मुख्यमंत्री
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास यात्राएँ प्रदेश में विकास की गंगा बहाते हुए निरंतर जारी हैं। यात्राओं में अब तक 16 हजार 318 लोकार्पण और 12 हजार 526 भूमि-पूजन तथा शिलान्यास किए हैं। करोड़ों की राशि से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य जारी हैं। विकास यात्राओं में हो रहे बहुआयामी और रचनात्मक कार्य समाज को जोड़ रहे हैं। विकास यात्राओं में हो रहे नवाचारों में देवास जिले में जिला प्रशासन और समाज के सहयोग से कुपोषित बच्चों को खुशियों की टोकरी दी जा रही है, जिसमें मल्टी विटामिन, भुने चने, तिल के लड्डू तथा अन्य पोषक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
यह कार्य समाज की सहभागिता से संचालित हो रहे हैं। पोषण दूर करने के लिए समाज की ओर से की गई पहल सराहनीय है। साथ ही जिले में डिजिटल पढा़ई तथा छात्रावास और लायब्रेरी के लिए पुस्तकें एकत्र कराने का कार्य भी जारी है। जन-भागीदारी के आधार पर संचालित हो रहे यह कार्य निश्चित रूप से सफल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा कर रहे थे।