सिंगरौली। सिंगरौली जिले से आई तस्वीर मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत बयां करने वाली है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले भी ऐसी कई शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आ चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की नाकामी उजागर होती है। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि, यहां एम्बुलेंस नहीं मिलने पर एक मरीज को उसकी पत्नी और बेटे ने ठेले पर अस्पताल पहुंचाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर कई सवाल उठ रहे हैं।

ठेले को धक्का लगाते पहुंचे अस्पताल

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एम्बुलेंस नहीं मिलने पर एक व्यक्ति को इलाज करवाने के लिए एक नन्हा बालक और उसकी मां कड़ी धूप में ठेले को धक्का लगाते हुए अस्पताल ले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले में एंबुलेंस न मिलने पर मरीज को पत्नी और बेटे ने ठेले पर अस्पताल पहुंचाया। 6 साल के मासूम ने अपने पिता को हाथ ठेला पर लेटा कर उपचार के लिए शासकीय अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया। यह मामला शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है।

बिजली चोरी की तो ख़ैर नहीं, अब सख्त कार्यवाही के मूड में बिजली कंपनी

करोड़ों खर्च, सिस्टम में सुधार नहीं

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में लोग तरह तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग कमेंट कर रहे हैं कि, सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में मजबूत करने करोड़ों रूपए खर्च करती है, लेकिन इस तरह की लापरवाही पूरी सिस्टम की पोल खोल रही है। विभाग में एंबुलेंस रहने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंचती हैं। आए दिन इस तरह के मामले आते रहते है फिर भी स्वास्थ्य विभाग इसके गंभीरता से नहीं लेता। यूजर्स कह रहे हैं कि, सरकार को इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लेना चाहिए। वायरल वीडियो सिंगरौली का बताया जा रहा है।