खाद की आवक नहीं होने से काफी दिनों से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। लगातार प्रयासों के बाद भी खाद नहीं मिलने से गुना और सागर में किसानों का गुस्सा फट पड़ा। नतीजा यह हुआ कि गुना में किसानों ने हाइवे वर चक्का जाम कर दिया और सागर में कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। गुना में नानाखेड़ी मंडी स्थित डबल लॉक खाद विक्रय केंद्र पर किसानों को जब सोमवार को भी खाद नहीं मिला, तो नाराज किसानों ने नानाखेड़ी मंडी गेट के सामने चक्का जाम कर दिया।

किसानों के समर्थन में  बंडा विधायक बैठे धरने पर 
इससे ग्वालियर, शिवपुरी की ओर जाने वाला राजमार्ग बंद हो गया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और एसडीएम, सीएसपी और तहसीलदार सहित प्रशासनिक अफसरों के साथ ही पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाने के प्रयास शुरू हुए। किसानों का प्रशासन से कहना था कि उन्हें खाद दिया जाए तभी वह यहां से हटेंगे। लेकिन लगातार पांच घंटे की समझाइश के बाद किसान सड़क से हट गए और आवागमन शुरू हो गया। वहीं खाद की किल्लत को लेकर ही सागर में किसान धरना दे रहे हैं। कलेक्टर कार्यालय के गेट पर बंडा विधायक तरवर सिंह भी किसानों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।

निराश होकर वापिस लौटे अपर कलेक्टर 
किसानों की शिकायत सुनने के लिए अपर कलेक्टर आकर किसानों के साथ जमीन पर बैठ गए और उन्हें धरना रोकने को कहा, लेकिन किसान नहीं माने। किसानों का कहना था कि कलेक्टर साहब को ही बुलाएं इस संबंध में हम उन्हीं से बात करेंगे, क्योंकि समस्या बड़ी है बिना खाद के हम लोग फसलों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। बौनी का समय निकलता जा रहा है अगर समय पर बौनी नहीं हुई तो किसानों को बड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है। जब किसान नहीं माने तो अपर कलेक्टर को वापस लौट गए।