Accident in jabalpur : जबलपुर स्थित खजरी-खिरिया बायपास रोड पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब हाइवा ने मोटर साइकल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते देख आसपास के लोग आक्रोशित हो गए, जिन्होंने हाइवे पर जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हाइवा जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम बनियाखुर्द निवासी सुरेश कुमार अपने 13 वर्षीय बेटे अभि को मोटर साइकल में अंधमूक बायपास स्थित स्कूल से लेकर निकले। जब वे खजरी-खिरिया बायपास रोड से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान पीछे से आए हाइवा के चालक ने टक्कर मार दी। हाइवा की टक्कर लगते ही पिता-पुत्र मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हें हाइवा ने कुचल दिया। वहीं, पिता सुरेश हाइवा में फंस गए, जिन्हें हाइवा घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया।

चीख पुकार मच गई

दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई। कुछ लोगों ने हाइवा को रोकने पीछा किया, लेकिन उसने गति और बढ़ा दी और आगे हाइवा से उतरकर भाग निकला। हादसे को देख गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। गुस्साए लोगों का आरोप था कि हाइवे पर थाना व यातायात पुलिस तैनात तो रहती है जो गति कंट्रोल करने के बजाय चालान काटती है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हाइवा चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा कर उन्हे शांत कराया, इसके बाद हाइवे पर यातायात शुरु हो सका।

पुलिस की मुस्तैदी के बीच मन रहा वैलेंटाइन डे

महिला को भी टक्कर मारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिता-पुत्र को टक्कर मारकर कुचलने के बाद हाइवा चालक ने भागते हुए एक महिला को भी टक्कर मार दी। जिससे महिला के शरीर पर भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया गया है।