Gwalior trade fair : ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेले में सोमवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मेला के छतरी नंबर 4 और 5 के पास आधा दर्जन से अधिक दुकान और होटल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना पर आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने किसी तरह आग बुझाई। इस आगजनी से 50 लाख रुपए से अधिक के नुकसान की आशंका जताई गई है। वहीं, शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है।
भयावह था मंजर
आग इतनी भयानक लगी जिसका अंदाजा आसमान में उठने वाले काले धुंए के गुबार से समझा जा सकता है। धुएं का गुबार इतना ज्यादा था कि, कुछ वक्त के लिए आसमान में धुआं काले बादलों की तरह मंडराता नजर आया। खबर है कि, आगजनी की इस घटना से नाराज व्यापारियों ने मेला बन्द कर दिया है। व्यापारियों का आरोप है कि फायर अमले की देरी और लापरवाही के कारण हादसे ने बड़ा रूप लिया।
Ladli Bahana Yojana : हर महिला को प्रतिमाह 1 हजार रुपए देगी MP सरकार, इन्हें मिलेगा लाभ
सिलेंडर लीकेज बताई जा रही वजह
घटना के पीछे सिलेंडर लीकेज होने की वजह बताई जा रही है। आगजनी में जिन व्यापारियों का नुकसान हुआ है उनके साथ अन्य मेला व्यापारियों ने मेला प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि इतने बड़े मेले में आगजनी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम ना होने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। ऐसे में जब तक इसकी जांच के बाद दोषियों पर एक्शन नहीं होगा तबतक मेला में दुकानें बंद रहेंगी। मेले के सुरक्षा प्रभारी का कहना है कि आगजनी में व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है। लापरवाही किसकी रही इसकी जांच की जा रही है।