भोपाल। भोपाल के फंदा जनपद पंचायत के कुराना गांव के एक किसान के (Wheat field fire) खेत में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। आग से 25 एकड़ की फसल नुकसान हो गया है।
घटना परवलिया सड़क थाना क्षेत्र के कुराना ग्राम पंचायत की है। बताया जा रहा है कि खेत में निकले बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट से आग लगी और फसल बर्बाद हो गई। बेबस किसान अपनी आंखों से फसल को बर्बाद होते देखते रहे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची।
Crime News: कोल्ड ड्रिक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर Teacher का शारीरिक शोषण
25 एकड़ जमीन पर लगी फसल आग से बर्बाद हो गई-
आग बुझाने मौके पर नगर निगम की दमकल टीम नहीं पहुंच पाई। ग्रामीण और पुलिस की मदद से 25 एकड़ जमीन में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया गया। कुराना ग्राम पंचायत में रहने वाले नेपाल सिंह मंडलोई और भीम सिंह मंडलोई के खेत में आग लगी है। करीब 25 एकड़ जमीन पर लगी फसल आग से बर्बाद हो गई।