Retired IAS officer Ramesh Thete
Retired IAS officer Ramesh Thete

भोपाल। मप्र के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रमेश थेटे और उनकी पत्नी मंदा थेटे के खिलाफ लोकायुक्त संगठन ने आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार थेटे 2001-2002 के बीच जबलपुर में आयुक्त नगर निगम के पद पर पदस्थ रहे। इसके बाद संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण जबलपुर के पद पर पदस्थ हुये। इस दौरान थेटे ने अपनी पत्नी मंदा थेटे के नाम से जबलपुर के अलग-अलग बैकों से करीब 68 लाख रुपए का कर्ज लिया, जिसे उन्होंने 2012-2013 में अल्प अवधि में वापस जमा किया। इस मामले में रमेश थेटे पर लोकायुक्त संगठन में प्राथमिक जांच वर्ष 2013 में दर्ज की गई थी।

रिटायर्ड आईएएस अफसर रमेश थेटे अभी महाराष्ट्र के नागपुर में रहते हैं-

जांच में सामने आया कि 2012-2013 की अवधि में रमेश थेटे और उनकी पत्नी ने अत्याधिक लेन-देन अलग-अलग बैंकों के माध्यम से किया। जो जांच में आय से अधिक संपत्ति पाई गई है। इस मामले में उनके और उनके पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रिटायर्ड आईएएस अफसर रमेश थेटे अभी महाराष्ट्र के नागपुर में रहते हैं।

Bhopal Crime: जिस पर थे अपहरण के आरोप, उसी के साथ लौटी किशोरी

आरपीएफ ने एक माह में 83 तस्करों को पकड़ा

भोपाल। आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन नारकोस के तहत रेलवे नेटवर्क के माध्यम से नारकोटिक उत्पादों की तस्करी और ऑपरेशन एएएचटी के तहत मानव तस्करी में शामिल सिंडिकेट पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक महीने का राष्ट्रव्यापी अखिल भारतीय अभियान चलाया।

इस अभियान में आरपीएफ ने 88 मामले पकड़े और लगभग 4.7 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ भी बरामद किए। इसके साथ ही 83 तस्करों को गिरफ्तार किया। अभियान में आरपीएफ ने तस्करों के चंगुल से 35 लड़कों और 27 लड़कियों छुड़ाया। 19 तस्करों को उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंपा गया।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।