Katni News : मध्य प्रदेश के कटनी में जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में सोमवार देर रात अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। शार्ट सर्किट होने से वार्ड में लपटें उठने और धुआं भरने पर वार्ड में मौजूद प्रसूताओं और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं, आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के वाहन अस्पताल पहुंचे और दमकल कर्मियों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
वार्ड में करीब 30 बच्चे मौजूद थे
बताया जा रहा है कि आग लगने और धुआं उठने पर मौजूद स्टॉफ ने वार्ड में भर्ती प्रसूताओं और बच्चों को तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। वार्ड में करीब 30 बच्चे मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया है कि दमकल गाडिय़िों की मदद से स्थिति पर काबू पाया जा चुका है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सही समय पर बाहर निकाल लिया गया था। उठते धुएं के गुबार से डरकर कई महिलाएं छोटे बच्चों को गोद में लेकर भागती हुई भी नजर आईं।
CM ने ऐतिहासिक कोल महाकुंभ की तैयारी को लेकर स्थानीय नागरिकों से चर्चा की
आपको बता दें कि कटनी जिला अस्पताल में अक्सर अव्यवस्था की ख़बरें सामने आती रहती हैं। कुछ दिन पहले मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। बच्चा चोरी और तो और एक नवजात का शव यहां से बरामद हुआ। अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी की खबरें भी छायी रहती हैं पर आगजनी की घटना काफी गम्भीर है यह अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही दर्शाता है।