fraud of 18 lakhs
fraud of 18 lakhs

Bhopal News: सराफा चौक बाजार में एक ज्वैलर्स को सोना के जेवरात खरीदने का झांसा देकर एक महिला ने 18 लाख रुपए की चपत लगा दी। महिला फर्जी चेक देकर जेवरात लेकर गई थी। बाद में पता चला कि उसने फायनेंस कंपनियों ने सोना गिरवी रखकर पैसे ले लिए थे। महिला के खिलाफ दूसरे थानो में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

चौक बाजार में सोने-चांदी की दुकान हैं-

पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली टीआई एलडी मिश्रा के मुताबिक लखेरापुरा में रहने वाले अभिमन्यु कौशल की चौक बाजार में सोने-चांदी की दुकान हैं। उन्होंने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया था कि 19 अक्टूबर 2021 को उनके पास स्वाति राघव नाम की महिला आई थी। जिसे वह पहले से ही पहचनाता था।

इस दौरान महिला ने दुकान से तीन सौ ग्राम के जेवरात पसंद किए थे, और अपने परिवार को दिखाने की बात कही थी। बाद में महिला बैंक का चैक देकर जेवरात लेकर चली गई। जब महिला वापस नहीं लौटी तो अभिमन्यू ने चैक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। बाद में जब पड़ताल की गई तो पता चला कि महिला ने जेवरात को फायनेंस कंपनी में गिरवी रखकर उस पर लोन ले लिया है।

डॉक्टरों की लापरवाही, प्रसव से पहले ही बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा

 मामले की जांच में जुटी पुलिस-

इसका खुलासा होने के बाद फरियादी ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया। महिला के खिलाफ अशोका गार्डन और अयोध्या नगर थाने में भी प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।