भोपाल। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर झुग्गी में एक महिला को झांसा देकर सायबर ठग ने उसके खाते से 67 हजार रुपए निकाल लिए। घटना गत अप्रैल 2022 की है। महिला ने घटना की शिकायत सायबर सेल में की थी। जांच के बाद सायबर सेल ने केस डायरी गोविंदपुरा पुलिस को सौंप दी है। गोविंदपुरा पुलिस ने असल प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एएसआई राजेश तिवारी ने बताया कि शीला घोसे (24) विकास नगर, गोविंदपुरा में रहती है। वह गृहणी है। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि अप्रैल 2022 में उनके पास एक नए नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने कहा था कि आपके बच्चे के नाम से आंगनवाड़ी से कुछ रुपए आए हैं और उक्त रुपए आपके खाते में ट्रांसफर करने आए है। इसके बाद जालसाज ने बातों में उलझा का खाता क्रमांक समेत अन्य जानकारी मांगी।
जानकारी देने के बाद शीला के मोबाइल पर ओटीपी आया और जालसाज ने ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी पूछते ही उनके खाते से 67 हजार रुपए निकल गए।
शादी में जाने का कहकर पड़ोसी ने मांगे जेवर, फायनेंस कंपनी में गिरवी रख हो गए फरार
व्यवसायी को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी
भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित घोड़ा नक्कास पर दुकान का संचालनक करने वाले व्यवसायी को सायबर ठग ने चालीस हजार रुपए का चूना लगा दिया। सायबर ठग ने व्यवसायी को क्रेडिट कार्ड की लिमिड बढ़ाने के का झांसा दिया था। इसके बाद खाते से संबंधित जानकारी मांगी और पैसे उड़ा दिए।
घटना की शिकायत व्यवसायी ने सायबर क्राइम में की थी। जांच पड़ताल के बाद केस डायरी हनुमानगंज पुलिस को सौंप दी गई। पुलिस के अनुसार हर्ष चंदवानी पिता स्वर्गीय अशोक चंदवानी (25) घोड़ा नक्कास पर बालाजी कलेक्शन नाम से दुकान का संचालन करते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि गत अगस्त 2022 में उनके पास एक नये नंबर से कॉल आया था।
कॉलर ने उन्हें कहा था कि वह बैंक से बोल रहा है और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए उसने कॉल किया है। हर्ष चंदवानी जालसाज को बैंककर्मी समझ बैठा और जालसाज द्वारा पूछी गई खाते से संबंधित जानकारी उसे दे दी। जानकारी देने के बाद हर्ष के खाते से 40 हजार रुपए कट गए। हर्ष ने उक्त नंबर पर कॉल किया तो नंबर बंद हो गया था।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।