Fraud
Fraud

भोपाल। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में हाईवे निर्माण के दौरान शासन द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन के एवज में मिला 20.94 लाख मुआवजा धोखाधड़ी कर हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने फरियादी की मां की मौत के बाद फर्जी शपथ पत्र पेश कर अपने खाते में मुआवजा राशि ट्रांसफर करा ली थी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उसके नाना, दो मामा, मौसी समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

जमीन के बंटवारे मामला –

एएसआई हेमंत सिंह ने बताया कि खेजड़ादेव गांव, ईटखेड़ी निवासी हेमराज अहिरवार पुत्र तुलाराम (45) खेती-किसानी करते हैं। उनका ननिहाल ग्राम परवलिया सड़क में है। उनके नाना वीरभान ने अपनी जमीन में अपनी बेटी कला बाई, रेशम बाई और बेटे अचल सिंह व राम सिंह को हिस्सा दिया था। जमीन के बंटवारे के बाद चारों भाई-बहनों के नाम पर जमीन का अलग-अलग हिस्सा ट्रांसफर हो गया था।

इसी दौरान वर्ष 2013 में इलाके में हाईवे निर्माण के लिए शासन ने जमीन मालिक वीरभान और उसके दोनों बेटों व दोनों बेटियों की जमीन का अधिग्रहण किया था। उक्त जमीन के बदले शासन ने 20.94400 रूपए का मुआवजा मंजूर किया था। इसी बीच फरियादी की मां कला बाई की मौत हो गई। इसके बाद कला बाई के हिस्से की जमीन का नामंत्रण हेमराज के नाम पर हो गया।

फर्जी शपथ पत्र तैयार किया-

इस कारण मुआवजा राशी मिलने का मामला अटक गया। इसके बाद फरियादी के नाना वीरभान, मामा अचल सिंह व राम सिंह और मौसी रेशमा बाई ने अपने साथी राधेश्याम के साथ मिलकर हेमराज के नाम से एक फर्जी शपथ पत्र तैयार किया कि वह अधिग्रहण हुई जमीन का मुआवजा संयुक्त खाता में ट्रांसफर करने की सहमती देता है। इसके बाद वर्ष 2017 में आरोपियों के संयुक्त खाते में मुआवजा राशी आ गई।

इस बात का पता चलने के बाद फरियादी ने एक लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों में से अचल सिंह की कोराना काल में मौत हो चुकी है, जबकि उसके पिता वीरभान का कुछ समय पहले निधन हो गया था।