G-20 meetings
G-20 meetings

भोपाल। भारत इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। लिहाजा जी-20 की बैठकें भारत में हो रही हैं। अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग विषयों को लेकर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय बैठक का आज समापन होने जा रहा है।

समापन समारोह दोपहर बाद आयोजित किया जाएगा। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। बैठक में सोमवार को तीन मुख्य सत्रों के साथ अलग-अलग विशेष सत्र आयोजित किए गए थे। आज दो मुख्य सत्रों के साथ पांच बैठकें होनी हैं।

क्लाइमेट चेंज एनर्जी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर मंथन शुरू-

सुबह 10 बजे आज क्लाइमेट चेंज एनर्जी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर मंथन शुरू हो गया है। इस विषय पर मुख्य वक्ता के साथ पैनल के लोग डिस्कशन कर रहे हैं। बैठक के समापन में विशेष दो दिन चली बैठक में निकले सार का ड्राफ्ट तैयार कर दुनियाभर के देशों को पर्यावरण बचाने के लिए भेजेंगे। स्पेशल थिंक में विदेश से 94 प्रतिनिधि, भारत के 115, एमपी के 100 शामिल होंगे।

कल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्यां की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

देशी-विदेश के मेहमान जाएगे सांची स्तूप देखने-

सभी एंबेसडर, पॉलिसी मेकर्स, राजनीतिक लोग, अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े लोग, सब्जेक्ट एक्सपर्ट, एकेडमी क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि शामिल है। सोमवार रात बैठक के बाद करीब 300 देशी-विदेशी प्रतिनिधियों ने जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण किया और वहां पर देशी भोजन किया।

बैठक के बाद सभी देशी-विदेशी मेहमानों को सांची स्तूप देखने ले जाया जाएगा। राजधानी भोपाल में जी-20 थिंक सम्मेलन में प्रतिनिधियों को प्रदेश के संस्कृति से अवगत करवाया जा रहा है। सरकार रेस्पोंसिबल टूर्रिम के तहत रूरल टूर्रिम को प्रमोट कर रही है। गांव गांव की परंपरा और कलाओं का सम्मेलन में प्रदर्शन किया जा रहा है। ट्राइबल महिला पारंपरिक पेंटिंग से मुख्यमंत्री शिवराज की लाइव पेंटिंग बनाती हुई नजर आयी।

सरकार आदिवासियों के काम और कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ावा दे रही है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को प्रदेश की जनजातीय कला पसंद आ रही है। बैंबू के पत्तों से बनाए गए सजावट के सामान और जरीदोजी के काम ने लोगों का दिल जीता है।