भोपाल। रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। अब जल्द ही मप्र के रेल यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर का लुफ्त ले सकेंगे। प्रदेश में चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक रविवार को रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच गया है। ट्रेन का रैक शाम करीब 7.30 बजे यहां पहुंचा। यह रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होकर नई दिल्ली तक जाएगी। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन का शेड्यूल फाइनल हो गया है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे।
शनिवार छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी-
इसको लेकर रानी कमलापति स्टेशन पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। रेलवे के सभी आला अधिकारियों द्वारा स्टेशन का दौरा किया जा हैं। डीआरएम सौरभ बांदोपाध्याय ने भी रविवार सुबह स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यह वंदे भारत ट्रेन शनिवार छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी।
ट्रेन रानी कमलापति से सुबह 5.55 पर रानी कमला पति स्टेशन से चलकर 11:40 बजे आगरा पहुंचेगी। फिर दोपहर 1:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी के साथ वापसी में नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 2:45 बजे चलकर 4.45 बजे आगरा पहुचकर रात 10.35 बजे रानी कमला पति स्टेशन पहुंचेगी।
16 कोच के साथ 90 की स्पीड से दौड़ेगी –
इस रैक में कुल 16 कोच हैं, जिसमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक करीब 91 किमी प्रति घंटा की एवरेज स्पीड से चलकर 7 घंटे 45 मिनट में नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी के साथ नई दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन 90 किमी प्रति घंटा की एवरेज स्पीड से रानी कमलापति स्टेशन स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 7 घंटे 50 मिनट का समय लेगी।
सीसीटीवी कैमर, साउंड प्रूफ शीट सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस –
सभी डिब्बों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस रैक में दो कोच के बीच में एक साउंड प्रूफ शीट लगी है। ट्रैन में एक इमरजेंसी टॉक बैंक यूनिट बना है, इसमें जैसे ही पैसेंजर बटन को दबाएगा तो उसकी एलईडी बिल्किंग बंद हो जाएगी। जिसके बाद लाइट ऑटोमेटिक रेड हो जाएगी। फि र यह से सीधे पैसेंजर ड्रायवर से बात कर सकता है।
ट्रेन पूरी तरह से रूकेगी, तब खुलेंगे आटोमेटिक दरवाजे –
ट्रेन के आटोमेटिक दरवाजे केवल तभी खुलेंगे जब ट्रेन पूरी तरह से रुक जाएगी। ट्रेन तभी चलना शुरू करती है जब दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों की तरह चेन खींचने का सिस्टम नहीं है, इसमें सीधे आपको अलार्म बटन को पुश करना है और सीधे इसकी सूचना ड्रायवर को मिलेगी। जिसके बाद अलार्म को न्यूट्रल करने के लिए ट्रेन में रेलवे स्टॉफ चाबी से करेगा। इसके साथ ही वाईफाई सहित कई तरह की सुविधाएं भी इस ट्रेन में है।