Shahdol Accident : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शुक्रवार दोपहर एक यात्री बस पेड़ से जा टकराई, जिसमें दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, इनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार दादू एंड संस की बस (एमपी-19-पी-0415) दोपहर डेढ़ बजे जिले के ब्यौहारी से जयसिंहनगर आ रही थी। तेज रफ्तार बस रास्ते में टेटका मोड़ पर अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई, बस में सवार 15 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। इन घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंह नगर ले जाया गया, यहां से 10 लोगों को रेफर कर दिया गया है।
गुना में कार ट्रक में घुसी, दो की मौत
इधर, गुना में हाईस्पीड कार पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह 10 बजे जिले के विजयपुर इलाके की है। दिल्ली पासिंग कार गुना से ब्यावरा तरफ जा रही थी, थाना प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों के शव कार में आगे बुरी तरह फंसे हुए थे।