relationship manager arrested
relationship manager arrested

भोपाल। 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी के बैंक दस्तावेजों का उपयोग कर फर्जी खाता खुलवाकर 92 लाख रुपए ठगने वाले एचडीएफसी बैंक के पूर्व रिलेशनशिप मैनेजर को राज्य सायबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन दिन पहले ही बुजुर्ग मां और उसकी बेटी की शिकायत पर सायबर सेल ने प्रकरण दर्ज किया था।

जालसाज ने बां-बेटी से म्यूचुअल फंडे में इन्वेंस्टमेंट का झांसा देकर बैंक संबंधी दस्तावेज लिए और उन दस्तावेजों का उपयोग कर अपने मोबाइल नंबर से खाता खुलवाया और मां-बेटी के खाते से 92 लाख रुपए नए खुलवाए खाते में ट्रांसफर कराकर लग्जरी कार व अन्य उपभोग की वस्तुएं खरीद ली हैं।

फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही बैंक ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया है। सायबर पुलिस इस मामले में एचडीएफसी, इंडसइंड और एक्सिस बैंक के अधिकारियों की सांठगांठ तो नहीं है, इसकी भी जांच कर रही है। आरोपी ने मां-बेटी के आधार और पैन कार्ड को स्कैन कर उसी आधार पर खाता खुलावाया था।

एडीजी सायबर सेल योगेश देशमुख ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 81 वर्षीय इंद्रा शर्मा ग्रीन व्यू चूनाभट्टी में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने उनके म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट के नाम पर 92 लाख रुपए ठग लिए हैं। ठगी गई राशि में दुबई में रहने वाली उनकी बेटी अर्चना शर्मा के भी 30 लाख रुपए शामिल हैं। जांच में सामने आया कि संजय ठाकुर पुत्र विनय सिंह ठाकुर ने मां-बेटी के दस्तावेजों का उपयोग कर 92 लाख रुपए ठगे हैं।

म्यूचुअल फंड में निवेश का झांसा दिया –

इसके बाद खुलासा हुआ कि उक्त व्यक्ति एचडीएफसी में रिलेशनशिप मैनेजर है और उसने म्यूचुअल फंड में निवेश का झांसा देकर मां-बेटी के बैंक संबंधी दस्तावेज लिए थे। मां-बेटी जब एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों को ठगी का पूरा वाकया बताया तो बैंक ने उक्त आरोपी संजय ठाकुर को नौकरी से निकाल दिया है।

जमीन बेचने से मिले पैसों को ठगा-

एसपी स्टेट सायबर वैभव श्रीवास्तव के अनुसार इंद्रा शर्मा ने वर्ष 2019 में जमीन बेची थी। जमीन का पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बनाई। आरोपी ने उन्हें 10-12 प्रतिशत लाभ का झांसा देकर 92 लाख रुपए इंद्रा के बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद कुछ राशि अन्य बैंक खातों में फरियादिया की बिना जानकारी के धोखे से स्थानांतरित कर ली थी। जांच में सामने आया कि आरोपी ने राशि एचडीएफसी और आईसीआईसीआई प्रोडेन्शियल म्यूचुअल फंड में स्थानान्तिरत की गई है। इंद्रा के बैंक स्टेट मेंट की जांच में खुलासा हुआ कि उनकी राशि को अन्य बैंक खाते में आरोपी ने ट्रांसफर किए हैं।

Bhopal Crime: तमंचे पर डिस्को करने वाले बदमाश का क्राइम ब्रांच ने बजाया बाजा

ठगी की रकम से 20 लाख की कार, डेढ़ लाख का फोन खरीदा-

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 20 लाख रुपए कीमती कार और डेढ़ लाख रुपए कीमती एप्पल कंपनी का फोन जब्त किया है। दोनों ठगी की रकम से ही खरीदे थे।आरोपी के पास से पुलिस को कई लोगों की चेकबुक समेत अन्य बैंकिंग दस्तावेज मिले हैं। पुलिस उन दस्तावेजों की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस को आशंका है कि उक्त आरोपी ने इसी तरह से कई अन्य लोगों को भी झांसे में लेकर ठगा होगा। आरोपी ने जब रुपए की हेराफरे की थी, तब वह एचडीएफसी में रिलेशनशिप मैनेजर था। बैंक ने उसे सितंबर 2022 में नौकरी से निकाल दिया है।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।