सारांश टाईम्स, भोपाल
जिला कांग्रेस कमेटी महंगाई को लेकर भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार को घेर रही है। अब कांग्रेसियों ने शार्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद उद्योगपति गौतम अडानी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। गौतम अडानी प्रकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने न्यू मार्केट जीटीबी काम्प्लेक्स के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रकरण के बहाने कांग्रेसियों ने मोदी सरकार को घेरा और ‘अडानी पर मोदी सरकार मेहरबान’, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन इस्तीफा दो की तख्तियां हाथों में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

केंद्र सरकार उद्योगपतियों की सरकार

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा केंद्र सरकार दो बड़े उद्योगपतियों की सरकार हैं। उन्हें बैंकों से असानी से करोड़ों का ऋण मिल जाता है। बड़े उद्योगपतियों को ऋण पर छूट दे दी जाती है। वहीं छोटे-छोटे धंधे व व्यवसाय करने वालों को केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत बैंक ऋण आसानी से नहीं देते हैं। केंद्र सरकार गौतम अडानी पर कार्रवाई करे। कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए अडानी प्रकरण की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के इस्तीफे और आम जनता के पैसे लौटने की मांग भी की। इस मौके पर कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पार्टी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार पटेल, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

‘शिव’ और ‘नाथ’ के बीच वार-पलटवार जारी, अब सीएम ने कही यह बात…

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का हल्ला बोल प्रदर्शन

इधर, सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल देसाई के निर्देश पर सेवादल यंग ब्रिगेड भोपाल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल जिलाध्यक्ष दिलीप तिवारी के साथ विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दिलीप तिवारी ने कहा कि सरकार मंहगाई, भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा पा रही, युवा बेरोजगारी से परेशान है, वहीं सेवादल युवा बिग्रेड ने सरकार पर कांग्रेस कार्यकर्ता को परेशान करने का भी आरोप लगाया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, जेपी धनोपिया, यंग ब्रिगेड के कार्यकारी अध्यक्ष गजानंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।