crowd in the collectorate
crowd in the collectorate

भोपाल। सांई प्रसाद चिटफंड कंपनी के झांसे में आकर रकम गंवाने वालों को अपने पैसे वापस मिलने की उम्मीद जागी है। शुकवार को कंपनी में निवेश करने वाले पांच सौ से अधिक पुरुष और महिलाओं ने लाइन में लगकर पैसे वापस लेने आवेदन पत्र दिया। यह आवेदन कलेक्टोरेट की आवक-जावक शाखा में जमा दिया जा रहा है, जिसके आधार पर कलेक्टर अविनाश लवानिया कंपनी की प्रॉपर्टी कुर्क कराकर निवेशकों को जमा राशि वापस दिलाएंगे।

छह सौ से अधिक आवेदन जमा कराए-

दरअसल राजधानी में हजारों लोगों ने अधिक ब्याज के लालच में सांई प्रसाद चिटफंड कंपनी में निवेश किया था। जिसके बाद कंपनी ने दफ्तर बंद कर दिया। लंबे समय से यह लोग अपनी राशि वापस लेने की जद्दोजहद में लगे हैं। जिसके बाद शुक्रवार को पांच सौ से अधिक लोगों ने आवेदन के साथ निवेश सर्टिफिकेट और आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ करीब छह सौ से अधिक आवेदन जमा कराए।

इन आवेदनों के आधार पर कलेक्टर कोर्ट में केस दर्ज किया जाएगा। कोर्ट निवेशकों की राशि वापस कराने के लिए कंपनी के डायरेक्टर्स के नाम दर्ज प्रॉपर्टी को कुर्ककर नीलाम किया जाएगा। अधीक्षक कलेक्टोरेट पीएस गुनवान का कहना है कि सांई प्रसाद के निवेशकों के आवेदन लिए जा रहे है। कलेक्टर कोर्ट में इसका फैसला किया जाएगा। जमा राशि वापसी की उम्मीद में आए शंकराचार्य नगर निवासी अरविंद, सुजाता सिंह ने बताया कि छोटी बचत से यह राशि जमा कराई थी, लेकिन कंपनी ही भाग गई। अब आवेदन जमा करने से उम्मीद जागी है।

आदमपुर छावनी स्थित कचरा खंती में लगी भयंकर आग, चारों तरफ फैला धुंआ

एलएनसीटी कलचुरी इन्क्यूबेशन सेंटर बना ईडीआईआई का रीजनल पार्टनर

भोपाल। राजधानी के रायसेन रोड स्थित लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय स्तर की सस्टेनेबिलिटी हैकथॉन चैलेंज (एसएचसी) लॉन्च किया गया है। हैकथॉन का आयोजन करने के लिये मप्र स्तर पर क्षेत्रीय पार्टनर के रूप कलचुरी एलएनसीटी ग्रुप इन्क्यूबेशन सेंटर (मध्य प्रदेश) द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे किसी भी शाखा के विद्यार्थी ऑनलाइन लिंक के माध्यम से 10 मार्च 2023 तक निशुल्क पंजीकृत करने के लिए पात्र हैं।
पंजीकृत सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले बूट केम्प में भाग लेने के लिये पात्र है। बूट कैंम्प में क्षेत्रीय विजेता चयनित किए जाएंगे। जिन्हें ईडीआईआई कैंपस गांधीनगर, गुजरात में फि नाले राउंड में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जायेगा।